Last Updated at : Sunday, 02/Oct/2022 02:45 AM
कुछ दिन पहले ही स्टडी आई थी कि महीने में एक बार सेक्स करने की तुलना में सप्ताह में दो बार सेक्स करने वाले पुरुषों को दिल के दौरा पड़ने का खतरा कम होता है। हालांकि, यह भी फैक्ट है कि सेक्स के कारण किसी को हार्ट अटैक भी आ सकता है।
सप्ताह में दो बार सेक्स को तो स्टडी भी अच्छा मानती है लेकिन कई कपल्स सेक्स लाइफ को इंजॉय करने के लिए दिन में भी कई बार इसे करते हैं। यह चीज दिल पर प्रेशर बढ़ाती है। सेक्स लाइफ में तड़का लगाने के लिए कपल्स नई पोजिशन्स ट्राई करते हैं लेकिन इनमें से कई काफी खतरनाक होती हैं जिससे ब्लड फ्लो बिगड़ जाता है और दिल पर दबाव बढ़ने लगता है। बेहतर यही है कि सेक्स पोजिशन्स को लेकर थोड़ा एहतियात बरतें।
बीएसी मेडिसिन की एक रिपोर्ट में यह सामने आया था कि वायग्रा सिर्फ प्राइवेट पार्ट ही नहीं बल्कि दिल पर भी असर डालती है। यह हार्ट मसल्स की थिकनिंग के प्रॉसेस पर असर डालते हुए हार्ट अटैक की वजह बन सकता है। बेहतर होगा कि डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस पिल का इस्तेमाल करें।
कई बार एक्साइटमेंट ऐड करने के लिए कपल वाइल्ड सेक्स में इन्वॉल्व हो जाते हैं। यह फिजिकल के साथ ही इमोशनल तौर पर बॉडी पर काफी ज्यादा प्रेशर डालता है। यह ब्लड फ्लो को भी तेजी से प्रभावित करता है जिससे हार्ट के ब्लड को पंप करने की क्रिया तेज हो जाती है। एक लिमिट के बाद यह अटैक का रूप ले सकता है। अगर थकान महसूस करें या सेक्स के दौरान चेस्ट में पेन या दबाव महसूस हो तो बेहतर यही है कि आप रुक जाएं। और हां डॉक्टर को दिखाना न भूलें। 111