अगर आप उम्र बढ़ने के बाद भी सेक्स करते हैं तो आपका ब्रेन बेहतर परफॉर्म कर सकता है. एक स्टडी में यह बात सामने आई है. स्टडी के मुताबिक, उम्र बढ़ने के बाद हफ्ते में जो लोग एक बार कम से कम सेक्स करते हैं वे वर्बल और विजुअल टेस्ट में बेहतर परफॉर्म करते हैं. आइए जानते हैं किस उम्र के लोगों पर होता है ऐसा असर और इससे जुड़े अन्य फैक्ट्स...
कोवेन्ट्री और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से की गई स्टडी में 73 लोगों को शामिल किया गया था जिनमें 28 पुरुष और 45 महिलाएं शामिल थीं.
thesun.co.uk में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, स्टडी में 50 से 83 साल के लोगों को शामिल किया गया था, जिनसे 12 महीने तक सवाल पूछे गए. रेगुलर सेक्स करने वाले लोगों ने सवालों का जवाब देने में बेहतर परफॉर्म किया.
जिन लोगों ने अधिक सेक्स किया, उनके दिमाग ने बेहतर परफॉर्म किया. ऐसी ही एक स्टडी पहले भी की गई थी, जिसमें भी ऐसा ही रिजल्ट सामने आया था.
कोवेन्ट्री के डॉ. हेले राइट ने कहा कि वे देखना चाहते थे कि 50 साल से अधिक उम्र के लोगों पर सेक्स का क्या असर होता है
रिपोर्ट के मुताबिक, सेक्स की वजह से लोगों की मेमोरी और ध्यान देने की क्षमता पर कोई असर नहीं दिखा.