Breaking News
तमिलनाडु खेलो इंडिया गेम्स-2023 की मेजबानी करेगा: सीएम एमके स्टालिन
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
http://wowslider.com/ by WOWSlider.com v8.7
CATEGORY: Auto

Last Updated at : Thursday, 18/May/2023 04:37 AM

20 साल पहले लॉन्च हुई तो मच गया था धमाल! फिर जलवा बिखेरने आ रही ये धांसू बाइक

नई दिल्ली,हीरो मोटोकॉर्प एक बार फिर से अपने मशहूर बाइक Hero Karizma को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस बाइक को लेकर बीते कुछ दिनों से कई ख़बरें आती रही हैं. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इस बाइक को बिल्कुल नए अंदाज में तैयार कर डीलरशिप मीट में शोकेस किया है. इसकी एक तस्वीर भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. इससे ये साफ हो रहा है कि ये बाइक बहुत जल्द ही घरेलू बाजार में एक बार फिर से अपना करिश्मा दिखाने को तैयार है. 

 

कैसी होगी नई Hero Karizma: 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Karizma XMR 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी और इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. हालांकि अभी इसके पावर आउटपुट के बारे में कोई फिगर नहीं दिया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये इंजन 25 बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा. 

25 हजार तक घट गए Hero इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम! 499 में करें बुक 

स्टाइलिंग की बात करें तो Karizma Z\XMR में स्लीक हेडलैम्प्स के साथ स्पोर्टी फेयरिंग, टू-पीस सीट, डुअल-टोन फ्यूल टैंक और नैरो टेल सेक्शन मिलता है. इसमें अन्य सुविधाओं के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की संभावना है. Karizma XMR में स्टाइलिश अलॉय व्हील्स के साथ इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे. इसके फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क के बजाय पारंपरिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया जा सकता है वहीं पीछे ही तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा.

2003 में पहली बार लॉन्च हुई थी बाइक:

 

Hero Karizma को कंपनी ने पहली बार मई 2003 में लॉन्च किया था और इसे साल 2006 में एक बार फिर से अपडेट दिया गया था. आगे चलकर साल 2007 में कंपनी ने Karizma R को लॉन्च किया और सितंबर 2009 में कंपनी ने Karizma ZMR को पेश किया था. इसे प्रोग्रॉम्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ पेश किया गया था, साल 2019 में मांग घटने के चलते कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया.

Hero Karizma अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर रही है. साल 2003 के दौरान जब बजाज ऑटो अपने Pulsar रेंज के साथ 200 सीसी सेग्मेंट में रफ़्तार पकड़ रहा था, उस वक्त Karizma को कंपनी ने 223cc की क्षमता के एयर-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया था. ये इंजन 20PS की पावर और 19Nm का टॉर्क जेनरेट करता था, अपने ख़ास स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के चलते ये मोटरसाइकिल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थी. अब एक बार फिर से ये बाइक नए अंदाज में वापसी को तैयार है. 


Copyright © 2016 | All Rights Reserved. Design By LM Softech