'नई दिल्ली,दिल्ली के एक मिठाई वाले के बेटे ने 15 साल की उम्र में देश का मान बढ़ाया है. 11वीं कक्षा के एक छात्र ने कुछ ऐसा किया जिसका हममें से अधिकांश केवल सपना देखते हैं. मॉडर्न पब्लिक स्कूल के कक्षा 11 के छात्र अर्जुन ने चौथी एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और भाला फेंक में रजत पदक जीता.'
'कोलकाता,बच्चे अक्सर अपनी बातों या हरकतों से बड़ों को भी अचरज में डाल देते हैं. लेकिन कुछ बच्चे अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया में छा जाते हैं. ये प्रतिभाएं उनकी उम्र तो छोड़िए, उनकी उम्र से आगे वालों के भी वश की नहीं होतीं. कुछ इसी तरह की प्रतिभा की धनी हैं पश्चिम बंगाल की 3 साल की बच्ची अभिलाषा, जिन्होंने अपनी शानदार याददाश्त के लिए इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है. '
'नई दिल्ली,अंग्रेजी भाषा की जानकारी आजकल बेहद जरूरी होती जा रही है. कई बार आपकी काबिलियत भी आपकी अंग्रेजी के ज्ञान से आंक ली जाती है. ऐसे में जरूरी है इस भाषा पर अपनी पकड़ बनाना. वैसे तो अंग्रेजी सीखना कुछ खास मुश्किल नहीं है, '