नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही यूपी बोर्ड १०वीं रिजल्ट २०२२ और यूपी बोर्ड १२वीं रिजल्ट २०२२ घोषित कर सकता है. तकरीबन ५० लाख स्टूडेंट्स को यूपी बोर्ड १०वीं और १२वीं के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. इन स्टूडेंट्स के लिए एक खुशखबरी है. यूपी बोर्ड के नतीजे जून महीने के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं.
यूपी बोर्ड के अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा ने जानकारी दी है कि रिजल्ट जून में जारी किए जाने की तैयारी है. बोर्ड जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट डेट की घोषणा कर सकता है जिसके बाद दूसरे सप्ताह में रिजल्ट रिलीज़ किए जा सकते हैं. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी. अपना रोल नंबर छात्रों को अपने एग्जाम एडमिट कार्ड पर चेक करना होगा.
यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट
१०वीं और १२वीं के रिजल्ट जून महीने के दूसरे हफ्ते में जारी किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड के १०वीं के नतीजे ९ या फिर १० जून को जारी किए जा सकते हैं.