Breaking News
जत्थेदार अकाल तख्त ने की अमृतपाल के साथियों को रिहा करने की मांग, कानूनी मदद भी करेगा SGPC
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
http://wowslider.com/ by WOWSlider.com v8.7
CATEGORY: Education

Last Updated at : Thursday, 20/Oct/2022 04:53 AM

UPSC में 3 बार हुए असफल तो UP PCS को बनाया लक्ष्‍य, पाई 5वीं रैंक

उधम सिंह नगर,उत्तराखंड में लगातार प्रतिभा अपना डंका बजा रही है. आज हर क्षेत्र में यहां का युवा देवभूमि का नाम रोशन कर रहा है. अब उधम सिंह नगर जिले के चंद्रकांत बगोरिया ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में बाजी मारी है. चंद्रकांत ने UPPSC 2021 परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की है. रिजल्‍ट जारी होने के बाद से ही उनके घर-परिवार और आसपास जश्‍न का माहौल है. 

चंद्रकांत ने पहले ही प्रयास में न सिर्फ परीक्षा पास की है बल्कि टॉप 10 लिस्‍ट में अपनी जगह भी बनाई है. रुद्रपुर के गंगापुर रोड स्थित केशरी विहार कालोनी में रहने वाले राजेंद्र बगोरिया के बड़े पुत्र चंद्रकांत बगेरिया शुरू से ही सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य बनाकर चल रहे थे. इससे पहले चंद्रकांत संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा भी दे चुके हैं जिसमें वे 3 बार इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन सफल नहीं हो पाये.

इसके बाद उन्होंने हौसला रखते हुए अपना प्रयास जारी रखा और अब UPPSC में बाजी मार ली है. उनके पिता राजेंद्र बगौरिया अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कालेज में शिक्षक हैं. उनकी मां भुवनेश्वरी ने उन्हें हमेशा उन्‍हें सिविल सर्विस में जाने के लिए हौसला दिया. चंद्रकांत ने बताया कि उनके छोटे भाई मनोज हाल ही में उत्तराखंड में BDO बने हैं, जबकि बहन ममता ने MTech किया है.

यूपी पीसीएस परीक्षा में प्रयागराज के अतुल कुमार सिंह ने टॉप किया है. उनकी शादी सुल्‍तानपुर में हुई है और उनके 2 बच्‍चे हैं. एग्‍जाम का रिजल्‍ट 19 अक्‍टूबर को जारी किया गया है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्‍ध है.

 


Copyright © 2016 | All Rights Reserved. Design By LM Softech