दो पायलटों का सनसनीखेज दावा! आसमान में UFO से हुई भिड़ंत, किसी चीज का नहीं पड़ रहा था असर
नई दिल्ली, UFO और एलियंस को लेकर तरह तरह के दावे किए जाते हैं. लेकिन इन्हें आज तक साबित नहीं किया जा सका है. मगर हैरानी की बात ये है कि दावे करने वालों में आम नागरिकों के अलावा सैनिक और पायलट भी शामिल हैं. अब एक टीवी डॉक्युमेंट्री में दावा किया गया है कि दो फायटर पायलटों ने UFO's को मार गिराने की कोशिश की, लेकिन उन UFO को कोई असर ही नहीं पड़ रहा था.