Last Updated at : Wednesday, 24/May/2023 10:11 PM
गुजरात, गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने गुजरात बोर्ड एसएससी 10वीं का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 64.62% रहा है. दूसरे साल भी सूरत जिले के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा 76% रहा है जबकि दाहोद का सबसे से कम 40.75 प्रतिशत रिजल्ट रहा है.
ग्रेड वाइज रिजल्ट
गुजरात बोर्ड एसएससी 10वी परीक्षा परिणाम के अनुसार, 6111 छात्र ने A1 ग्रेड के साथ बोर्ड परीक्षा पास की है. वहीं A2 ग्रेड में 44480, B1 में 86611, B2: 127652, C1: 139248, C2: 67373, D: 3412 और E1: 6 छात्र पास हुए हैं. दूसरी ओर 96 हजार छात्र गुजराती विषय और 1.96 लाख छात्र बेजिक गणित में फेल हुए हैं.
157 स्कूलों में सभी छात्र फेल
राज्य की 272 स्कूल का नतीजा 100 प्रतिशत रहा है. गुजरात की 1084 स्कूल का नतीजा 30 प्रतिशत से भी कम आया है. 157 ऐसे स्कूल हैं जहां बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों में से कोई भी पास नहीं हुआ है. दूसरी बार बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले 165690 छात्रों में से 27446 छात ही पास हो पाए हैं.
बता दें कि राज्य में गुजरात कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से 28 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी. इस साल लगभग 8 लाख छात्रों ने जीएसईबी एसएससी परीक्षा में शामिल हुए हैं.