Last Updated at : Thursday, 25/May/2023 09:34 PM
भोपाल, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज 25 मई को दोपहर 12:30 बजे एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी कर दिए हैं. 10वीं क्लास में इस साल ओवरऑल 63.29% स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि 12वीं क्लास में 55.28% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में भोपाल के यशवर्धन सिंह मरावी ने टॉप किया है. उन्होंने 500 में से 482 अंक हासिल किए हैं.
चपरासी हैं पिता
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मध्य प्रदेश में आज 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं जिसमें राजधानी भोपाल के सुभाष स्कूल के छात्र यशवर्धन सिंह मरावी ने कॉमर्स विषय से पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है. यशवर्धन मंडला के रहने वाले हैं और उन्होंने सुपर हंड्रेड स्कीम के तहत भोपाल के सुभाष स्कूल में नवी कक्षा में एडमिशन लिया था. यशवर्धन के पिता चपरासी की जॉब करते हैं. यशवर्धन ने एमपी तक को बताया कि जब पिता घर लौटकर आते थे, तो वह मुझे पढ़ने के लिए कहते थे और मैं रातभर पढ़ाई करता था. उन्होंने मुझे पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कई बार आर्थिक तंगी के चलते मुश्किलें आई लेकिन पिता ने कभी मेरी पढ़ाई नहीं रुकने दी
रोजाना इतने घंटे की पढ़ाई, तब मिली सफलता
यशवर्धन ने एमपी तक को दिए इंटरव्यू में बताया कि 9वीं क्लास में एडमिशन लेने के बाद स्कूल और टीचर्स का उन्हें काफी सपोर्ट मिला. वह स्कूल टाइम के अलावा रोजाना लगभग चार-पांच घंटे पढ़ाई करते थे.
यशवर्धन का सपना
मध्य प्रदेश 12वीं क्लास में टॉप करने के बाद यशवर्धन अब भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं क्लास की पढ़ाई की है.