दुनिया की सबसे बड़ी गुफा जहां बन सकती हैं कई 40 मंजिला गगनचुंबी इमारतें
आपने कई गुफाएं देखी होंगी या फिर उसके बारे में सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में सबसे बड़ी गुफा कौन सी है और कहां है. वो गुफा इतनी बड़ी है जिसमें 40 मंजिला कई इमारतें बनाई जा सकती हैं. जी हां इस गुफा का नाम है सोन डोंग जो मध्य वियतनाम के जंगलों में है.