'नई दिल्ली, चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन सिर्फ अपने लुक्स से ही नहीं, बल्कि अपनी उम्दा एक्टिंग से भी लोगों के दिलों को जीतना जानते हैं. फिल्म भूल भुलैया २ की जबरदस्त सक्सेस कार्तिक के चार्म और टैलेंट को बखूबी बयां कर रही है.'
'नई दिल्ली, आईफा २०२२ में सितारों ने इस बार खूब जलवे बिखेरे. कई स्टार्स ने अवॉर्ड नाइट में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से आग लगा दी. अभिषेक बच्चन ने भी आईफा में रॉकिंग डांस परफॉर्मेंस से हर किसी के दिलों को जीत लिया. लेकिन अभिषेक की डांस परफॉर्मेंस की वजह से ऐश्वर्या राय चर्चा में बनी हुई हैं. '
'नई दिल्ली, रॉकिंग स्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर २ को रिलीज हुए पांच हफ्ते हो गए हैं. लेकिन अभी भी यह फिल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रही है. इस फिल्म ने अब दुनियाभर में १२०० करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इसी के साथ केजीएफ २ ने एसएस राजामौली की फिल्म क्रक्रक्र को पीछे छोड़ दिया है.'
'लखनऊ, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपमकिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की जबरदस्त चर्चा हो रही है. मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग जिसने भी अटेंड की वो फिल्म की तारीफ ही करता दिखा. गृहमंत्री अमित शाह के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्राट पृथ्वीराज देखी. योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया.'
'नई दिल्ली, अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की ऐतिहासिक वॉर ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड अच्छा रहा. वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर बेस्ड अक्षय की फिल्म ३ जून को रिलीज हुई. फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से काफी कम कमाई की थी'
'नई दिल्ली, अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई है. फिल्म को दर्शकों ने रिजेक्ट कर दिया है. खिलाड़ी कुमार का स्टारडम और मानुषी छिल्लर की खूबसूरती भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच नहीं पाई. ३ जून को रिलीज हुई अक्षय की फिल्म कुछ ही दिनों में सिमटती दिख रही है. '
'नई दिल्ली, बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर के नाम २०२२ होने वाला है. जिस तरह से रणबीर कपूर की दो बड़ी फिल्मों का रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा, उसे देखकर उम्मीद है रणबीर बॉक्स ऑफिस के किंग साबित होने वाले हैं. शुक्रवार की रणबीर की एक और मचअवेटेड मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ. शमशेरा के ट्रेलर में रणबीर पूरी तरह छा गए.'