Breaking News
जत्थेदार अकाल तख्त ने की अमृतपाल के साथियों को रिहा करने की मांग, कानूनी मदद भी करेगा SGPC| अफगानिस्तान के काबुल में जोरदार धमाका, 6 लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर| UP: अतीक और अशरफ को नैनी जेल में रखने का आदेश जेल अधीक्षक के पास पहुंचा| कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर आज शाम 7.30 बजे होगी बैठक, 14 विपक्षी दल लेंगे हिस्सा|
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
http://wowslider.com/ by WOWSlider.com v8.7
'आप सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं', जब संसद में आया राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा का जिक्र

'नई दिल्ली,आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का रिश्ता क्या कहलाता है, इसकी गूंज संसद भवन में तक हो रही है. गुरुवार को राघव और परिणीति को रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था. तभी से दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं. संसद में सभापति ने राघव चड्ढा के सोशल मीडिया पर छाए रहने पर कमेंट किया.'

World Theatre Day पर पंकज त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा, यशपाल, कुमुद मिश्रा से सुनिए उनके सबसे रोचक किस्से

'मुंबई,'दफन से पहले नब्ज जांच लेना साहब...कलाकार उम्दा है कहीं किरदार में न हो..' जहीन कालाकारों के बारे में अक्सर इस तरह के कसीदे पढ़े जाते रहे हैं. और कुछ ऐसे ही कलाकारों को गढ़ता है 'रंगमंच'. एक आर्टिस्ट कला की एबीसीडी थिएटर के स्टेज पर ही जाकर सीखता है.'

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने की खुदकुशी, वाराणसी के होटल में लगाई फांसी

'वाराणसी,भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने बनारस के एक होटल में आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में मॉडल और एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. आकांक्षा भदोही जनपद के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थीं. भोजपुरी इंडस्ट्री का वो जाना माना चेहरा थीं. '

आमिर खान बना रहे 3 इडियट्स का सीक्वल? करीना कपूर को मिली खबर, हुईं नाराज

''

अरमान कोहली की वो गलती ज‍िसने शाहरुख खान को बनाया हीरो, खुद इंडस्ट्री से हैं गायब

'नई दिल्ली,शाहरुख खान की फिल्म पठान के चर्चे आज भी हर तरफ हो रहे हैं. 22 मार्च को ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है. ओटीटी पर इसका एक्सटेंडेड वर्जन रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद दर्शक बेहद खुश हो गए हैं. शाहरुख आज भले ही बॉलीवुड के किंग खान हों लेकिन एक समय था जब उन्हें फिल्मों में काम मिलने में दिक्कतें हुआ करती थीं. ये वो समय था जब शाहरुख ने कई स्टार्स के रिजेक्ट रोल्स को किया.'

सिनेमाघरों में 1500 रुपये के हुए पॉपकॉर्न, शहनाज ने मजेदार अंदाज में सुनील की ली चुटकी

'एंटरटेनमेंट, बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह इन दिनों अपने टॉक शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस के शो पर अक्सर सेलिब्रिटी शिरकत करते रहते हैं। इससे पहले भी उनके शो पर शाहिद कपूर, विक्की कौशल, भुवन बाम जैसे कलाकार नजर आ चुके हैं।'

पिता ने कोयला खदान में 40 साल चलाया ट्रक, उसी खदान की कहानी लेकर 'भोला' से टकराने आ रहा बेटा!

'नई दिल्ली ,आने वाला हफ्ता थिएटर्स में दो बहुत धमाकेदार एक्शन ड्रामा फिल्मों का क्लैश होने वाला है. एक तरफ अजय देवगन की 'भोला' है, जिसके ट्रेलर और गाने वगैरह खूब चर्चा में हैं. दूसरी तरफ है तेलुगू इंडस्ट्री से आ रही एक और पैन इंडिया फिल्म 'दसरा'. 'भोला' एक बॉलीवुड फिल्म है और अजय देवगन हिंदीभाषी जनता में एक बड़े पॉपुलर स्टार हैं, इसलिए उनकी फिल्म की चर्चा जोरदार होना लाजमी है. '

Copyright © 2016 | All Rights Reserved. Design By LM Softech