NASA ने पहली बार मंगल ग्रह पर उड़ाया हेलिकॉप्टर
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने 19 अप्रैल 2021 को इतिहास रच दिया. दोपहर करीब 4 बजे किसी दूसरे ग्रह पर पहली बार हेलिकॉप्टर उड़ाया गया. इस हेलिकॉप्टर का नाम है इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर (Ingenuity Mars Helicopter). पहले यह तय हुआ था कि ये 11 अप्रैल को पहली उड़ान होगी. लेकिन इसे टालकर 14 अप्रैल 2021 की तारीख तय की गई. लेकिन NASA ने कहा है कि हेलिकॉप्टर की टेस्ट उड़ान के दौरान टाइमर सही से काम नहीं कर रहा था, इसलिए उड़ान को टाल दिया गया था. यह तस्वीर इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर के ऑनबोर्ड कैमरे से ली गई है. नीचे मंगल की सतह और हेलिकॉप्टर की परछाई दिख रही है.