हवाई में अचानक बदला आसमान का रंग, दिखी ये दुर्लभ खगोलीय आकृति
दुनिया में ऐसे नजारे कम ही देखने को मिलते हैं. जब आसमान में बादलों के ऊपर अंतरिक्ष की तरफ जाती हुई लाल और नीले रंग की रोशनी दिखाई दे. इस प्रक्रिया को स्प्राइट्स और जेट्स (Sprites and Jets) कहते हैं. ये अद्भुत दुर्लभ नजारा हवाई द्वीप के मॉनाकिया इलाके के ऊपर दिखाई दिया. इस जगह पर दुनिया की बेहतरीन टेलीस्कोप इंटरनेशनल जेमिनी ऑब्जरवेटरी स्थित है.