वक्फ बोर्ड करेगा जामा मस्जिद मंगल बाजार का ठेका
पीलीभीत। शहर की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद पर अब उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड को एतबार नहीं रह गया है। यही वजह है कि दशकों से मस्जिद कमेटी द्वारा दिए जाने वाले जामा मस्जिद के पीछे अहाते में लगने वाली मंगल बाजार का ठेका अब इस बार वक्फ बोर्ड देगा। इसी सिलसिले में आज वक्फ बोर्ड ने ठेके के लिए निविदा भी निकाल दी है।