नई दिल्ली,नोरा फतेही इंडस्ट्री के सबसे कमाल डांसर्स में से एक हैं. नोरा को उनके लुक्स के साथ-साथ उनके जबरदस्त डांस मूव्स के लिए जाना जाता है. ऐसे में नोरा कभी भी नाचने का मौका नहीं छोड़ती हैं. अब एक्ट्रेस का के नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं.
नोरा-रणवीर ने किया डांस
इस वीडियो में नोरा फतेही और रणवीर सिंह, गर्मी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत नोरा की अदाओं से होती है. फिर रणवीर सिंह फ्रेम में आते हैं. नोरा उनके पास खड़ी धमाकेदार मूव्स करती हैं. इसके बाद दोनों गर्मी सॉन्ग के हुक स्टेप्स को करते हैं और स्टूडियो में बैठी ऑडियंस उत्साह से चिल्लाने लगती है.
यह डांस परफॉरमेंस रणवीर और नोरा ने रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स के सेट्स पर दिया है. रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार के प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे में रणवीर डांस दीवाने जूनियर्स के मंच पर पहुंचे हैं. नोरा के डांस स्टेप्स को रणवीर ने अपनी एनर्जी के साथ मैच किया और देखनेवालों का दिल खुश कर दिया.