'उधम सिंह नगर,उत्तराखंड में लगातार प्रतिभा अपना डंका बजा रही है. आज हर क्षेत्र में यहां का युवा देवभूमि का नाम रोशन कर रहा है. अब उधम सिंह नगर जिले के चंद्रकांत बगोरिया ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में बाजी मारी है. चंद्रकांत ने UPPSC 2021 परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की है. रिजल्ट जारी होने के बाद से ही उनके घर-परिवार और आसपास जश्न का माहौल है. '
'नई दिल्ली,'सपने देखने की हिम्मत करें और तब तक मेहनत करना बंद न करें जब तक आप उन्हें हासिल नहीं कर लेते.' यह कहना है TRS पार्टी कार्यकर्ता और पूर्व सांसद कविता कल्वाकुंतला का. जिन्होंने हुनर और काबिलियत की ऐसी चलती फिरती तस्वीर देखी जो आज हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.'