'फैशन के दौर में आउटफिट्स के साथ ज्वैलरी का ट्रैंड भी बदलता रहता है। गर्मी के मौसम में ड्रैसिस के साथ हैवी ज्वैलरी को अवॉयड किया जाता है। वहीं सिर्फ ईयररिंग के साथ ही आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। वैस्टर्न हो या फिर ट्रैडीशनल दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ ईयररिंग को कैरी कर सकती हैं। इन दिनों लड़कियों में मैटल इयररिंग्स का क्रेज देखने को मिल रहा है। जिसे ट्रैडीशनल और वेस्टर्न दोनों ही लुक के साथ कैरी किया जा सकता है। अगर आप भी मैटल इयररिंग्स खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं... सिल्वर मैटल ओवरसाइज्ड इयररिंग्स मैटल स्टड इयररिंग्स विद बिड्स सिल्वर झुमके विद चेन ओवरसाइज्ड इयररिंग्स विद रेड एंड पिंक स्टोन्स '
'नेल पॉलिश ऐसी चीज है, जिसे बेशक लगाने का ज्यादा समय नहीं मिलता ज्यादातर लड़की चाहती है कि उनके पास नेल पॉलिश के अलग-अलग कलेक्शन हो। ऐसे में आपको बता दें कि नेल पॉलिश का काम सिर्फ नाखून को खूबसूरत बनाना ही नहीं है बल्कि आप नेल पॉलिश से काफी दूसरे काम भी कर सकती हैं। आइए, जानते हैं- ज्वैलरी से एलर्जी ज्वैलरी अगर काली पड़े जाए या उसे पहनने की वजह से स्किन पर एलर्जी हो जाए, तो फिर स्किन के संपर्क में आने वाले ज्वैलरी के हिस्से पर ट्रांसपैरंट नेल पॉलिश लगा दें। इससे जूलरी भी सेफ रहेगी और काली नहीं पड़ेगी। न ही उससे स्किन पर किसी तरह की एलर्जी होगी।'