'Open Pores Skin Care Tips : त्वचा को लचीला बनाए रखने के लिए स्किन (Skin) पर छोटे छोटे ऑयल ग्लैंड बने होते हैं जो चेहरे के टी जोन एरिया में अधिक सक्रिय होते हैं. उम्र के साथ साथ ये पोर्स (Pores)ओपन और बड़े दिखने लगते हैं. कई बार स्किन केयर (Skin Care) में लापरवाही की वजह से भी ये विजिबल दिखने लगते हैं और चेहरा उम्र से अधिक मेच्योर नजर आने लगता है. ये पोर्स चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं. ओपन पोर्स की वजह से चेहरे पर पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और एक्ने की समस्या भी बढने लगती है. '