नई दिल्ली, अगर बात प्रोफेशनल लुक की हो तो सबसे पहले शर्ट ही दिमाग में आती है. साथ ही, कई लोग अपनी शर्ट को कई तरीकों से डिजाइन कर कैजुअल लुक में भी ले लेते हैं. अगर आप फॉर्मल से लेकर कैजुअल लुक तक बेस्ट शर्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी कीजिए पर एक से बढ़कर एक ४० से ६० प्रतिशत ऑफ पर मिल रही है.
ये कैसुअल शर्ट का लुक दिखने में काफी अच्छा लग रही है. इसका छोटा कॉलर, और स्टाइलिश बटन लुक को और शानदार बना रहे हैं. इसे आप जीन्स से लेकर स्कर्ट तक पर पहन सकते हैं. स्टाइल के हिसाब से इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. मात्र ६७४ रुपए में आपको ये शर्ट ५५ प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल जाएगी.
ये शर्ट यकीनन आपको देखते ही पसंद आ गई होगी. इस स्लीवलेस शर्ट का लुक काफी स्टाइलिश है. इसमें बनीं व्हाइट स्ट्रिप लुक को और बेहतर बना रही हैं. इसकी ऑरिजनल कीमत रूक्रक्क ११९९ है, लेकिन ६० प्रतिशत ऑफ का बंपर ऑफर चल रहा है. जिससे ये आपको ४७९ की मिल जाएगी.र आप इसे अभी खरीदते हैं तो आपको ये मात्र ८७९ रुपए में मिल जाएगी.
इस शर्ट का महरून कलर और इसके ऊपर बनीं व्हाइट प्रिंटेड डिजाइन काफी शानदार है. इस शर्ट लॉन्ग स्लीव शर्ट को पूरे ४५ प्रतिशत के डिस्काउंट पर दे रहा है. अगर आप इसे अभी खरीदते हैं तो आपको ये मात्र ८७९ रुपए में मिल जाएगी.
ब्लैक कलर की ये पोलक डॉट शर्ट देखने में काफी स्टाइलिश लग रही है. पोलक डॉट डिजाइन की इस शर्ट पर भारी छूट दे रहा है. पूरे ५५ प्रतिशत ऑफ के साथ ये शर्ट आपको ४९४ रुपए में मिल जाएगी.