Breaking News
तमिलनाडु खेलो इंडिया गेम्स-2023 की मेजबानी करेगा: सीएम एमके स्टालिन | जम्मू-कश्मीर: भीषण बारिश के कारण पुल्लर नागसेनी में घर ढहा, तीन दृष्टिहीन भाइयों की मौत | नई संसद के उद्घाटन की खुशी, लेकिन राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया: कमल हासन | कुछ लोगों को संसद में आने से रोक दिया तो अब वे उद्घाटन समारोह में नहीं आएंगे: अनुराग ठाकुर | दिल्ली में नीति आयोग की बैठक शुरू, 7 सीएम नहीं हुए शामिल |
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
http://wowslider.com/ by WOWSlider.com v8.7
CATEGORY: Fashion

Last Updated at : Thursday, 18/May/2023 04:00 AM

खूबसूरत होने के साथ बेहद स्टाइलिश भी हैं IAS टीना डाबी, लुक्स से आप भी ले सकती हैं टिप्स

नई दिल्ली , 2015 बैच में टॉप करने वालीं आईएएस टीना डाबी आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने ये सफलता हासिल की है। ना सिर्फ अपने काम की वजह से बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी वो सुर्खियों में रहती हैं। टीना डाबी ने कुछ समय पहले ही आईएएस प्रदीप गावंडे से शादी की थी। दोनों अफसरों ने अपनी सगाई की घोषणा अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से की थी। इस वक्त टीना राजस्थान के जैसलमेर में डीएम के पद पर तैनात हैं। अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहने के साथ-साथ वो अपने लुक्स की वजह से भी काफी तारीफें बटोरती हैं।

 

दरअसल, टीना खूबसूरत के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वो अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती हैं, जिन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं। उनके सभी लुक्स काफी एलिगेंट होते हैं। अगर आप चाहें तो आप भी उनके लुक से टिप्स लेकर तारीफ बटोर सकती हैं। आज के लेख में हम आपको आईएएस टीना के बेस्ट लुक्स दिखाने जा रहे हैं। 

टीना डाबी ने अपनी सगाई में पिंक रंग का शरारा सूट पहना था। इस लुक में वो बेहद प्यारी लग रहीं थीं। चेहरे पर बड़ी सी स्माइल उनके लुक को और खूबसूरत बना रही थी। लुक के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था। m

अपनी शादी के एक कार्यक्रम में उन्होंने डार्क नीले रंग का लहंगा पहना था। ये रंग उनके ऊपर काफी जच रहा था। बालों में स्लीक बन बनाकर उन्होंने अपने लुक को क्लासी बनाया था। 

Fashion best looks of jaisalmair DM Tina Dabi wife of IAS Pradeep Gawande photos4 of 7

कुछ समय पहले टीना ने जयपुर की कुछ फोटोज शेयर की थीं। इन तस्वीरों में उन्होंने पीले और हरे रंग का एक सूट पहना था। वैसे तो ये सूट बेहद सिपंल सा था। पर, उनकी स्माइल ने इसे काफी प्यारा बना दिया था। 

जब टीना ने अपनी सगाई का ऐलान किया था, तो यही फोटोज शेयर की थीं। इस साड़ी में वो बेहद प्यारी लग रहीं थीं। 

अपने रिसेप्शन में टीना ने चटक लाल रंग का लहंगा पहना था, जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रहा था। आगे से बालों को कर्ल करके उन्होंने बालों में जूड़ा बनाया था। 

अपने ऑफिस की फोटोज वो अक्सर शेयर करती रहती हैं। वो बेहद सिंपल लुक में ऑफिस जाती हैं। उन्हें ऑफिस में अक्सर सूट पहने देखा जाता है। 

 

 


Copyright © 2016 | All Rights Reserved. Design By LM Softech