नई दिल्ली, आम का मौसम आते ही बाजार में हर जगह आम से बनीं चीजें बिकने लगती हैं. गर्मी में लोग मैंगो जूस, आम की चाट और मैंगो फालूदा खाना पसंद करते हैं. आज हम आपको मार्केट स्टाइल स्वादिष्ट मैंगो फालूदा बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट है. आइए जानते हैं स्वादिष्ट आम का फालूदा बनाने की विधि.
सामग्री
२ कप आम के टुकड़े
२ कप आम का रस/प्यूरी
२ कप चीनी वाला गाढा दूध
२ बड़े चम्मच सब्जा
२ बड़े चम्मच फालूदा सेव
३ चम्मच स्कूप वनीला/मैंगो आइसक्रीम
सजावट के लिए:
टूटी फ्रूटी
पिस्ता की कतरन