'नई दिल्ली, फेसबुक, इंस्टाग्राम और WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta से एक बड़े अधिकारी ने अलग होने का फैसला कर लिया है. भारत में Meta के डायरेक्टर और हेड ऑफ पार्टनरशिप मनीष चोपड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. मनीष पिछले साढ़े चार साल से मेटा से जुड़े हुए थे. इसके साथ ही ये पिछले एक साल में Meta India से चौथा बड़ा इस्तीफा है. '
'नई दिल्ली, आए दिन ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे ऑनलाइन फ्रॉड के तरीके भी बदल रहे हैं और अलग-अलग नए-नए तरीकों से ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आने लगे हैं. राजधानी दिल्ली से भी ऑनलाइन ठगी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है.'
'नई दिल्ली, Meta का फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram रविवार को डाउन हो गया. दुनियाभर में हजारों यूजर्स इंस्टा यूज नहीं कर पा रहे थे. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक, रविवार की रात को Instagram की सर्विसेस ठप हो गईं. एक लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है. '
'नई दिल्ली, जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने रविवार को सख्त कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों का तंबू भी हटा दिया है. इसे लेकर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया, 'राज्याभिषेक पूरा हुआ - 'अहंकारी राजा' सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़!''
'नई दिल्ली, क्या फेसबुक (अब Meta) अपने यूजर्स पर नजर रखता है? ऐसे सवाल पहले भी कई बार उठ चुके हैं, लेकिन हाल में ये एक बार फिर चर्चा में आया है. इसकी वजह सुसाइड के प्रयास का एक वीडियो बना है. दरअसल, मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक नाबालिग लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. '