'नई दिल्ली, अपनी ११वीं सेफ्टी मंथली रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में कंपनी ने वॉट्सऐप टर्म एंड सर्विस और भारतीय कानून का उल्लंघन करने वाले अकाउंट्स पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी है. वॉट्सऐप ने २०२१ के तहत अप्रैल महीने की रिपोर्ट जारी कर दी है.'
'नई दिल्ली. वॉट्सऐप (WhatsApp) ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में बहुत पॉपुलर है. पूरी दुनिया में इसका इस्तेमाल यूज़र्स मैसेजिंग ऐप के रूप में करते हैं. वॉट्सऐप एक ऐसा ऐप है जिसे टेलीग्राम, डिस्कॉर्ड, सिग्नल, और अन्य ऐप्स के साथ तगड़ा कॉम्प्टीशन करना पड़ता है. इसकी लोकप्रियता के बावजूद, अब भी इस ऐप में बहुत से फीचर्स नहीं है जो इसके राइवल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.'
'नई दिल्ली, पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. इसका इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है. भारत में भी कई ज्यादातर लोग इसे प्राइमरी मैसेजिंग ऐप के तौर पर यूज करते हैं. इस वजह से इसमें अकाउंट का सिक्योर रहना काफी जरूरी हो जाता है. '
'नई दिल्ली, भारत में एक पुराने के जरिए फिर से यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है. स्कैमर्स लकी ड्रॉ का फेक मैसेज भेज कर यूजर्स को फंसाने की कोशिश करते हैं. इसी तरह का एक मैसेज हमें भी मिला. '
'आज हर इंसान की डेली लाइफ में इतनी भागमभाग है। इस भागदौड़ में हम अपने छोटे छोटे कामों को भूल जाते हैं। अगर इन कामों को टाइम पे न किया जाए तो लाइफ डिस्टर्ब हो जाती है। अक्सर हम बिजली बिल,पानी बिल, हाउस टैक्स और फोन बिल को जमा करना भूल जाते हैं। अगर इन बिलों को टाइम पर जमा न किया जाए तो हमें प्रॉब्लम हो सकती है। इन सब में सबसे जरूरी होता है बिजली बिल जमा करना। क्योंकि अगर बिल जमा न हो तो कनेक्शन कट जाता है '
'नई दिल्ली. भारत में पिछले कुछ सालों से साइबर ठगी के मामलों में काफी इजाफा देखने को मिला है। खासकर कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में कई लोग साइबर ठगी का शिकार बनें। बीते कुछ सालों में साइबर अपराध का संसार बड़ा हुआ है। इन दिनों साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए विशिंग अटैक बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। ऐसे में आपको सावधान हो जाना चाहिए।'