'नई दिल्ली,दिल्ली में आज फिर बूंदाबांदी की शुरुआत हो गई है. आज पूरे दिन तेज हवाओं के साथ गरज और बारिश की संभावना है. आज यानी 24 मार्च की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहाना बना हुआ है.'
'नई दिल्ली,राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित किए जाने को कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या करार दे रही है तो वहीं बीजेपी लगातार कांग्रेस पर पिछड़ा वर्ग के अपमान करने का आरोप लगा रही है.'
'जमशेदपुर,जमशेदपुर सिविल कोर्ट में सोमवार को बदमाशों ने यूपी के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के स्टाइल में हमला कर दिया और गवाह को मारने की कोशिश की. हालांकि, इस हमले में गवाह को गोली नहीं लगी और बाल-बाल उसकी जान बच गई.'
'राजसमंद,राजस्थान के राजसमंद के केलवाड़ा में पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कुंभलगढ़ दुर्ग पर दिए गए विवादित बयान के बाद पांच युवकों ने दुर्ग पर भगवा झंडा फहराने की कोशिश की. इस मामले में पुलिस ने पांचों युवकों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है.'
'चंडीगढ़,वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस कई राज्यों की खाक छान रही है. लेकिन उसका कोई भी पुख्ता सुराग अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. हालांकि पटियाला से उसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. '
'सोनीपत/गाजियाबाद/मेरठ/फिरोजाबाद,मिलावटी कुट्टू के आटे से बने हलवा, पूड़ी, पकौड़ी खाने के बाद चार से ज्यादा शहरों में लोगों की तबीयत बिगड़ गई. आलम, यह हो गया कि उन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती होना पड़ा. इन जगहों से बीमार हुए लोगों का आंकड़ा 500 के करीब है. अकेले हरियाणा के सोनीपत में ही 350 के करीब लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.'