America
मिस्र में खोजकर्ताओं ने दो हजार भेड़ों को सिर को खोजा है. मिस्र के राजा फिरौन रामसेस द्वितीय के मंदिर में भेड़ों के सिर के अलावा कुत्तों, बकरियों आदि जानवरों के सिर भी मिले हैं. खोजकर्ताओं का कहना है कि मिस्र के राजा को जानवरों के सिर की बलि दी जाती थी.
उड़ते विमान में बिगड़ी पायलट की तबीयत, यात्री ने कराई सुरक्षित लैंडिंग!
नई दिल्ली ,एक यात्री विमान हवा में उड़ रहा था. तभी उसके पायलट की तबीयत खराब हो गई. उसे तत्काल मेडिकल इमरजेंसी के लिए कॉकपिट से निकालना पड़ा. इस दौरान विमान में सफर कर रहे एक यात्री ने मोर्चा संभाला. उसने विमान को ऑपरेट करने में को-पायलट की मदद की. मामला अमेरिका का है.
अमेरिका में कश्मीर पर चर्चा, बौखलाए पाकिस्तानियों ने वाशिंगटन डीसी में किया हंगामा
नई दिल्ली,पाकिस्तान ने अपनी हरकत से एक बार फिर दुनिया के सामने खुद को शर्मसार किया है. दरअसल अमेरिका में वाशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस क्लब में कश्मीर को लेकर चर्चा हो रही थी. तभी कुछ पाकिस्तानी वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान आगबबूला है.
Asia
Gulf
Europe
नई दिल्ली,फ्रांस सरकार के एक फैसले के विरोध में बीते नौ दिनों से लोग सड़कों पर हैं. लोगों में नए पेंशन सुधार कानून को लेकर गुस्सा है. मैक्रों सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग अब उग्र हो गए हैं. इस बीच गुरुवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की और जमकर उत्पात मचाया. पुलिस ने भी उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.