Breaking News
तमिलनाडु खेलो इंडिया गेम्स-2023 की मेजबानी करेगा: सीएम एमके स्टालिन | जम्मू-कश्मीर: भीषण बारिश के कारण पुल्लर नागसेनी में घर ढहा, तीन दृष्टिहीन भाइयों की मौत | नई संसद के उद्घाटन की खुशी, लेकिन राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया: कमल हासन | कुछ लोगों को संसद में आने से रोक दिया तो अब वे उद्घाटन समारोह में नहीं आएंगे: अनुराग ठाकुर | दिल्ली में नीति आयोग की बैठक शुरू, 7 सीएम नहीं हुए शामिल |
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
http://wowslider.com/ by WOWSlider.com v8.7
CATEGORY: World

Last Updated at : Thursday, 25/May/2023 12:47 AM

ढ़ाई घंटे से कम ट्रेन जर्नी वाली जगहों के लिए फ्लाइट सर्विस नहीं होगी... फ्रांस में पॉलुशन कंट्रोल के लिए बड़ा फैसला

नई दिल्ली, यूरोपीय देश फ्रांस ने पॉलुशन कंट्रोल करने के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है. फ्रांस ने कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए कम दूरी की घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. फ्रांस सरकार ने फैसला किया है कि ढ़ाई घंटे से कम ट्रेन जर्नी वाली जगहों के लिए फ्लाइट सर्विस नहीं होगी. 

हालांकि सरकार की ओर से ये भी साफ किया गया है कि इस प्रतिबंध का कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर असर नहीं पड़ेगा. नए नियमों के तहत ट्रेन से‌वाओं को भी सुचारू बनाया जा रहा है. इसके साथ ही ये भी ध्यान दिया जा रहा है कि ट्रेन सेवाएं सभी छोटे रूटों पर हों और समय पर यात्रियों को मिल सकें.  

परिवहन मंत्री ने नए कानून पर क्या कहा?

 करने के लिए यह जरूरी और अहम कदम है. हम अपनी जिंदगी से कार्बन के इस्तेमाल को कम करना चाहते हैं, इसलिए छोटी दूरी की फ्लाइट्स सही नहीं हैं. हमारा मकसद इस प्रतिबंध के जरिए प्राइवेट जेट की उड़ानों पर बंदिश लगाना है.  

परिवहन मंत्री के मुताबिक, नए कानून में यह भी ध्यान रखा गया है कि छोटी यात्रा करने वाले यात्रियों को उसी रूट पर आठ घंटे बाद फिर से ट्रेन मिल सके, जिससे वे लौट सकें. बता दें कि दो साल पहले इससे जुड़े प्रस्ताव पर फ्रांस के सांसदों ने वोटिंग की थी.  

क्या कहती है रिपोर्ट?

रिपोर्ट के मुताबिक, कमर्शियल फ्लाइट की तुलना में प्राइवेट जेट 14 गुना ज्यादा प्रदूषण फैलाता है, जबकि ट्रेन की तुलना में कमर्शियल फ्लाइट 77 गुना ज्यादा कार्बन प्रदूषण फैलाती है. ट्रेन की तुलना में प्राइवेट जेट पर्यावरण के लिए 50 गुना ज्यादा खतरनाक है. हालांकि एयरलाइंस का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से 2019 की तुलना में उड़ानें 42 फीसदी तक घट गई हैं. 

सरकार के फैसले से इंडस्ट्री परेशान

वहीं फ्रांस सरकार के इस फैसले से एयरलाइंस इंडस्ट्री परेशान है. ‘एयरलाइंस फॉर यूरोप’ के चीफ ने कहा कि सरकार को प्रतिबंध के बजाए कोई ठोस समाधान करना चाहिए. राष्ट्रपति मैक्रों ने 2019 में ‘फ्रांस सिटिजन कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट’ का गठन किया था. इसमें शामिल 150 सदस्यों ने ऐसी जगहों पर विमानों को बंद करने का सुझाव दिया था, जहां चार घंटे के अंदर ट्रेन से पहुंचा जा सकता है. हालांकि कंपनियों की आपत्ति के बाद इसे घटाकर ढाई घंटे किया गया है. 


Copyright © 2016 | All Rights Reserved. Design By LM Softech