'कानपुर,कानपुर वाले करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया पहले किसान नेता के रूप में जाने जाते थे. अब उन्होंने करौली आश्रम खोल लिया है और बड़ी-बड़ी समस्याओं को दूर करने के दावे करते हैं. इसके लिए उनकी फीस भी तय है.'
'लखनऊ,उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मना रही है. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी के 6 साल के शासन में उत्तर प्रदेश को ''माफिया और गुंडा राज'' के रूप में देखने की लोगों की धारणा बदली है. राज्य डबल इंजन सरकार के तहत सभी क्षेत्रों में विकास कर रहा है.'
'लखनऊ,गुजरात की साबरमती जेल में बंद बाहुबली नेता अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश लेकर आया जा रहा है. आज सुबह ही यूपी पुलिस उसे लाने के लिए गुजरात पहुंची है. ऐसे में अब पर गाड़ी पलटने की चर्चा तेज हो गई है. इस मुद्दे पर जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा कि गाड़ी पलट जाएगी. तभी उनके मंत्री ऐसे सब बयान दे रहे हैं.'
'वाराणसी,भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे की संदिग्ध आत्महत्या के मामले में आज वाराणसी पहुंची उनकी मां मधु दुबे ने भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कहा कि मेरी बेटी की हत्या समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह ने करवाई है.'