तोते ने बताया मालकिन को किसने मारा? 9 साल बाद हत्या और लूट के मामले में दो को उम्रकैद
आगरा,उत्तर प्रदेश के आगरा में 9 साल पहले हुई महिला की हत्या और लूटपाट के मामले में दोष साबित होने के बाद कोर्ट ने दो लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई. दोषियों ने महिला के साथ ही उसके पेट डॉग को भी मार दिया था.