'नई दिल्ली, सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी को शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बाजार में १७ मई को डिस्काउंट पर लिस्ट होने के बाद ज्यादातर सेशंस में एलआईसी के शेयरों के भाव गिरे हैं. इस सप्ताह तो कंपनी की हालत और खराब होती दिख रही है. शेयरों में गिरावट का सीधा असर कंपनी की वैल्यूएशन पर पड़ा है और इसके आईपीओ में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स अब तक ८७,५०० करोड़ रुपये गंवा चुके हैं. लिस्टिंग के बाद पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी का दर्जा पाने वाली एलआईसी की वैल्यू अब आईसीआईसीआई बैंक के एमकैप से भी कम हो चुकी है.'
'नई दिल्ली, भारतीय सर्राफा बजार ने सोमवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए हैं. सर्राफा बाजार की ओर से जारी किए गए दामों के मुताबिक आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरवाट आई है. ९९९ शुद्धता वाला दस ग्राम सोना आज ५११६७ रुपये का बिक रहा है, जबकि ९९९ प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट कम होकर ६२४७१ रुपये पर आ गए हैं.'
'नई दिल्ली, रोज 44 रुपये की बचत से 28 लाख का फायदामिनिमम २ लाख के सम-इंश्योर्ड के लिए ले सकते हैं पॉलिसीदेश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया देश के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर समय-समय पर पॉलिसी लॉन्च करती है. कंपनी की जीवन उमंग पॉलिसी भी इनमें शामिल है. यह एक नॉन-प्रॉफिट और होल लाइफ एश्योरेंस पॉलिसी है. '
'नई दिल्ली, शेयर बाजार पिछले कुछ महीने से बिकवाली की चपेट में है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (स्नक्कढ्ढ) भारतीय बाजार से रिकॉर्ड निकासी कर रहे हैं. हालांकि इसके बाद भी कुछ ऐसे शेयर हैं, जिनके भाव लगातार चढ़ रहे हैं. बाजार की चाल को मात देने वाले कुछ स्टॉक ने तो हालिया समय में इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. सरकारी कंपनी मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड का शेयर इनमें से एक है.'
'नई दिल्ली, दुनिया भर में आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ने से शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके कारण बाजार को उबरने का कोई मौका नहीं मिल रहा है. घरेलू शेयर बाजार में भी यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है और आज सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भी बाजार शुरुआती कारोबार में ही नुकसान में है. सपोर्ट के अभाव में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत घाटे के साथ की.'