'कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन आज मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई का सेंसेक्स 321.58 अंक की तेजी के साथ 48,271.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 96.55 अंकों की बढ़त के साथ 14,456.00 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स के शेयरों में डॉ रेड्ड, इंफोसिस, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक हरे निशान पर हैं। '
'स्वास्थ्य बीमा खरीदने के बाद भी पहले से मौजूद बीमारियों का कवर बीमा कंपनियां तत्काल उपलब्ध नहीं कराती थी। अधिकांश स्वास्थ्य बीमा कंपनियां प्री-एक्सिटिंग डिजीज (पुराने रोगों) के लिए प्रतिक्षा अवधि एक माह से लेकर दो साल तक रखती थी लेकिन अब आपको बीमा खरीदने के दिन से ही पहले से मौजूद बीमारियों का कवर मिल जाएगा। कई बीमा कंपनियां व्यक्तिगत पॉलिसी लेकर आई है जिसमें पहले दिन से पुराने रोगों का कवर मिलेगा।'
'आज मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे। कंपनियों ने बीते गुरुवार को दाम घटाए थे। तब सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 16 पैसे और डीजल के रेट में 16 पैसे तक कम किये। आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.40 रुपये, जबकि डीजल का दाम 80.73 रुपये है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.83 रुपये व डीजल की कीमत 88.81 रुपये प्रति लीटर हो रहा। '
'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से देश की अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान से बचने के लिए कारोबारियों से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि भारत में कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के संबंध में विभिन्न उद्योग संगठनों से सलाह ली है और केंद्र सरकार, राज्यों के साथ मिलकर लोगों की जान और आजीविका बचाने के लिए काम करती रहेगी।'
'अडाणी ग्रुप भारत की तीसरी कंपनी बन गई है जिसका मार्केट कैप 100 अरब डाॅलर के पार पहुंच गया है। मंगलवार को अडाणी ग्रुप की 6 में से 4 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। बीएसई के मुताबिक अडानी समूह की कंपनियों का कुल मार्केट कैप 104 अरब से डाॅलर से अधिक हो गया है। अडाणी समूह से आगे अब सिर्फ टाटा ग्रुप और रिलायंस ग्रुप ही हैं। मंगलवार को अडाणी एंटरप्राइजेज 5.6% की तेजी के साथ 1202 रुपये पहुंच गया, वहीं अडाणी गैस 6% बढ़कर रिकार्ड 1248 रुपये पर पहुंच गया। अडाणी ट्रांसमिशन 5% की तेजी के साथ 1147 रुपये और अडाणी पोर्ट्स में 4% की तेजी आई, जो कि अब तक का सबसे उच्च स्तर है।'