'टाटा संस किफायती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया (एएआई) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 83.67 प्रतिशत करेगी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि वह एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लि. (एएआईएल) से विमानन कंपनी की 32.67 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण 3.76 करोड़ डॉलर में करेगी। मलेशिया की एयरएशिया की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एएआईएल की बेंगलुरु की कंपनी एयरएशिया इंडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।'
'भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को दो खरब रुपये की तरलता बाजार को उपलब्ध कराई। हालांकि, इस दौरान केन्द्रीय बैंक ने अगले माह फरवरी की मौद्रिक नीति समीक्षा में दरों में कटौती का कोई संकेत नहीं दिया। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार भी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम है।'
'देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक अपने बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं। अगर ग्राहकों को नकदी की आपात जरूर होती है, तो बैंक ग्राहकों को घर पर भी नकदी डिलीवर करने को तैयार है। एसबीआई अपने ग्राहकों को घर पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। एसबीआई ग्राहक कुछ चुनिंदा ब्राचों पर ही इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। अगर आपने अभी तक एसबीआई की डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो जल्द करवा लीजिए।'
'ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने कोरोना संकट से मुश्किल में चल रही इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए भारत को एक अरब डॉलर (करीब 7350 करोड़ रुपये) का लोन देने का निर्णय लिया है. इस बैंक का मुख्यालय चीन के शहर शंघाई में है. एनडीबी के निदेशक मंडल ने 15 दिसंबर को वर्चुअल तरीके से हुई अपनी 29वीं बैठक में पांच नए निवेश प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है. बोर्ड इससे पहले की बैठकों में दो प्रोजेक्ट को मंजूरी दे चुका है.'
'आजकल बहुत से बैंकिंग धोखाधड़ी फर्जी मोबाइल नंबर के जरिये हो रहे हैं। अगर आपने ढिलाई बरती जो हो सकता है कि साइबर ठग आपका पूरा खाता ही खाली कर दें। ऐसे में अगर, आपने जो मोबाइल नंबर खाता खुलावने वक्त दिया था और वह अब बंद हो गया है तो जो मोबाइल नंबर चला रहे हैं उसे तुरंत बैंक में पंजीकृत करवाएं। इससे आपको आपके खाते में जो भी पैसा आ रहा है या जा रहा है, वह आपको तुरंत पता चल जाएगा। साथ ही आप फर्जीवाड़े से भी बच जाएंगे। मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो यह काम चंद मिनटों में पूरा कर सकते हैं।'