'नई दिल्ली, अरबपति मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) के नेतृत्व वाली कंपनी मेटा में छंटनी (Meta Layoff) का दौर फिर से शुरू हो गया है. कंपनी की ओर से दूसरे राउंड में करीब 10,000 नौकरियां खत्म करने का ऐलान किया गया था. फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप (Whatsapp) जैसे प्लेटफॉर्म मुहैया कराने वाली कंपनी में ये छंटनी की आखिरी लहर है और तीन चरणों में इसे लागू किया जा रहा है. कंपनी ने पहले राउंड में अपनी वर्कफोर्स में से 11000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. '
'नई दिल्ली, बजट एयरलाइंस गो फर्स्ट (Go First) के विमान अब आसमान पर कब दिखेंगे, ये कहना जरा मुश्किल सा हो गया है. कंपनी की ओर से उड़ाने रद्द करने का सिलसिला लगातार जारी है और इसकी तारीख को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. अब कंपनी की सभी फ्लाइट्स 28 मई 2023 तक रद्द कर दी गई हैं, इसके साथ ही टिकटों की बिक्री पर भी रोक बनी रहेगी. बीते 3 मई से एयरलाइन की उड़ानें रद्द हैं और इसकी तारीख लगातार बढ़ती जा रही है.'
' नई दिल्ली, डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में अब 10 लाख या इससे ज्यादा का निवेश करने पर कमाई का सबूत देना होगा। मनी लॉन्ड्रिंग व आतंकी गतिविधियों की फंडिंग रोकने के लिए सरकार नया नियम लाई है।'
' चेन्नई, मंत्री के करीबी रिश्तेदार और कुछ ठेकेदार कथित तौर पर उन लोगों में शामिल है, जिनके परिसरों की तलाशी ली जा रही है। वरिष्ठ द्रमुक नेता बालाजी के पास मद्यनिषेध और उत्पाद शुल्क विभाग भी है।'
'नई दिल्ली, क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का यूज देश में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. ये जहां लोगों को सहूलियत देता है, तो इसके नुकसान भी बहुत हैं. अपने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड देने की रेस में बड़े से लेकर छोटे बैंक तक शामिल हैं. लेकिन इस भागमभाग और सबसे आगे रहने की होड़ में कई बार बैंकों की तरफ से ऐसी गलती है जाती है, जो उस पर भारी पड़ जाती है. ताजा मामला देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के SBI Cards and Payment Services से जुड़ा हुआ है, जिसमें कंपनी के गलती के चलते उस पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है.'