'नई दिल्ली,दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना भारत अब चीन को पछाड़ने की तैयारी में है. दरअसल, iPhone बनाने वाली कंपनी Apple भारत में अपना सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलने जा रही है. अभी तक सबसे बड़ी फैक्ट्री चीन के Zhengzhou में है. मंगलवार को केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) यह जानकारी साझा की.'
'नई दिल्ली,अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी पावर के शेयरों (Adani Power Stock) ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में ये स्टॉक 200 फीसदी से अधिक चढ़ा है. अडानी पावर ने इस साल कई बड़ी डील पूरी की है और इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी नजर आ रहा है. हालांकि, शुक्रवार को अडानी पावर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.'
'नई दिल्ली,Tata ये नाम घर की रसोई से लेकर आसमान में सफर तक, हर जगह दिख जाएगा. नमक-मसाले हों या फिर पानी-चाय-कॉफी, घड़ी-ज्वैलरी या लग्जरी कार, बस, ट्रक और हवाई जहाज का सफर टाटा ग्रुप (Tata Group) का कारोबार हर क्षेत्र में फैला है. देश में इस 157 साल पुराने ग्रुप की 17 कंपनियां शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्टेड हैं. '
'नई दिल्ली,दुनियाभर में रहने के लिहाज से सिंगापुर (Singapore) और न्यूयॉर्क (New York) सबसे महंगे शहर हैं. ये दावा किया है लंदन की इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के ‘वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे’ ने जिसके मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है, जब न्यूयॉर्क ने रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. सर्वे में जारी रैंकिंग में इजरायल का शहर तेल अवीव, जो पिछले साल टॉप पर था वो अब खिसककर तीसरे स्थान पर आ गया है.'
'नई दिल्ली,ओपेक प्लस (OPEC+) देशों ने मौजूदा क्रूड ऑयल (Crude Oil) के उत्पादन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. चीन (China) में क्रूड ऑयल की घटती मांग की वजह से कहा जा रहा था कि ओपेक प्लस देश क्रूड ऑयल के प्रोडक्शन में कटौती कर सकते हैं.'