'देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में घोषणा कि है कि वो घरेलू बाजार में अपनी नई स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल XUV700 को पेश करने जा रही है। इस नए एसयूवी के बाजार में आने के साथ ही मौजूदा XUV500 को टेम्पररी (अस्थाई) तौर पर डिस्कंटीन्यू कर दिया जाएगा। कंपनी ने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में किया है। '
'कोरोना महामारी से जुझते हुए देश का ऑटो सेक्टर लंबे समय के बाद एक बार फिर से धीमी गति से पटरी पर लौट रहा है। पैसेंजर वाहनों की बिक्री में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, खासकर एसयूवी वाहनों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। स्पोर्ट यूटिलिटी सेग्मेंट में मोरिस गैराजेज (MG Motors) की मशहूर मॉडल MG Hector ने अपने निकट्तम प्रतिद्वंदी Safari और Harrier को भी बिक्री में पछाड़ दिया है। हालांकि एसयूवी सेग्मेंट में बीते मार्च महीने में हुंडई क्रेटा नंबर वन की पोजिशन पर है और 12,640 यूनिट्स के साथ देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है। लेकिन एमजी हेक्टर ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, और बिक्री के मामले में इसके दोनों वेरिएंट्स (हेक्टर और हेक्टर प्लस) ने पिछले साल के मार्च महीने की तुलना में कुल 237% की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। '
'Renault ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी सबसे सस्ती सब-फोर मीटर एसयूवी Kiger को लॉन्च किया था। बेहद ही आकर्षक लुक, स्पोर्टी डिजाइन और कम कीमत के चलते ये एयसूवी शानदार प्रदर्शन कर रही है। बीते मार्च महीने में कंपनी ने Kiger के कुल 3,839 यूनिट्स की बिक्री की है। बतौर नई एसयूवी ये आंकड़ें काफी बेहतर हैं। अब इस अप्रैल महीने में कंपनी अपने इस एसयूवी पर खास ऑफर दे रही है। '