'मन या वचन से धर्म या ईश्वर को नकारने वाला या इन पर विश्वास न रखने वाला कोई व्यक्ति भी, व्यावहारिक तौर से तो कर्म के जरिए धर्म से किसी न किसी तरह से जुड़ा ही होता है, लेकिन अज्ञानता या अहं के चलते उसे इसका भान नहीं होता। दरअसल, हर धर्म का सार इसी सूत्र में समाया है कि सभी के हित के लिए सही उद्देश्य से पवित्र व निस्वार्थ भाव से सही समय पर अच्छे कर्म किए जाएं...'
'भगवान शिव भक्तों की पूजा से जल्द प्रसन्न होने वाले देव हैं और हर युग में अपने भक्तों की रक्षा के लिए अवतार लिए हैं. भगवान शिव ने 12 रूद्र अवतार लिए हैं जिनमें से हनुमान अवतार को श्रेष्ठ माना गया है....'
'घर में हर कोई शिवलिंग स्थापित करना चाहता है लेकिन ऐसा करने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना पड़ता है. जानिए क्या तरीका है घर में शिवलिंग स्थापित करने का?'
'10 अगस्त, गुरुवार को कजरी तीज है. कजरी तीज के दिन सुहागिनों को पति की लंबी उम्र का वरदान मिलता है और कुंवारी कन्याओं को अच्छे वर का आर्शीवाद मिलता है. माना जाता है कि इसी दिन मां पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्राप्त किया था. इस दिन संयुक्त रूप से भगवान शिव और पार्वती की उपासना करनी चाहिए. इससे कुंवारी कन्याओं को अच्छा वर प्राप्त होता है और जो सुहागिनों को सदा सौभाग्यवती होने का वरदान मिलता है. '
'इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र स्थल मक्का समेत कई ऐतिहासिक और सांस्कतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के ऐतिहासिक स्वरूप को बदला जा रहा है, ताकि आधुनिकता की जगह बनाई जा सके. इसी क्रम में अब सऊदी अरब सरकार मक्का स्थित पवित्र काबा में एक हटाई जा सकने वाली छत का निर्माण करने जा रही है. इसे लेकर सऊदी अरब की सरकार पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों को चिंता सता रही है कि इस तरह के फैसले से इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र स्थल का ऐतिहासिक स्वरूप नष्ट हो जाएगा.'