'नई दिल्ली, अगर बात प्रोफेशनल लुक की हो तो सबसे पहले शर्ट ही दिमाग में आती है. साथ ही, कई लोग अपनी शर्ट को कई तरीकों से डिजाइन कर कैजुअल लुक में भी ले लेते हैं. अगर आप फॉर्मल से लेकर कैजुअल लुक तक बेस्ट शर्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी कीजिए '
'नई दिल्ली, गॉर्जियस डीवा मौनी रॉय एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस के लिए भी चर्चा में रहती हैं.'
'विंटर (Winter) के मौसम में अगर स्किन की ड्राइनेस (Dryness) को दूर करने के लिए मक्खन (Butter) का प्रयोग किया जाए तो यह हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद होती है. इसमें मौजूद विटामिन ई स्किन पर हो रहे पिगमेंटेशन को कम करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो को भी बढ़ाता है.'
'Wedding Jewellery Shopping Tips : कई बार शादी (Wedding) की शॉपिंग में ये दिक्कत आती है कि लहंगे आदि आउटफिट तो हम खरीद लेते हैं लेकिन बात जब शादी की ज्वैलरी (Wedding Jewellery Shopping) की आती है तो समझ नहीं आता कि कैसी जूलरी खरीदना बेहतर होगा. ऐसी असमंजसता में दुल्हन (Bridal) के ओवर ऑल लुक्स को परफेक्ट बनाने के लिए लोग ऐसे गहने भी खरीद लेते हैं जो उसके आउटफिट पर मैच नहीं करते और बजट भी हाथ के बाहर चला जाता है.'