'नई दिल्ली, साड़ी तो लगभग पूरे भारत में पहनी जाती है। भले ही इसे पहनने का ढंग अलग-अलग हो। खासतौर पर महाराष्ट्र में बांधी जाने वाली साड़ी का स्टाइल काफी अलग होता है। जिसे कई बार महिलाएं पहनने की कोशिश करती हैं। गणेश उत्सव के समय अगर आप भी चाहती हैं कि थोड़ा हटके लुक मिले। तो साड़ी को इस तरह से बांध सकती हैं। पैरों के बीच से पहनी जाने वाली साड़ी को धीती स्टाइल भी कहते हैं। जिसे पहनने का तरीका आज यहां बता रहे हैं। तो चलिए जानें कैसे पहनें धोती स्टाइल में साड़ी।'
'नई दिल्ली,फेस्टिव सीजन में सबसे खास होता है हर त्योहार पर अलग-अलग स्टाइलिश कपड़े पहनना. हर फेस्टिवल के हिसाब से आउटफिट चुनना फिर मैचिंग का मेकअप , ज्वैलरी. दिवाली के मौके पर अगर आप भी ट्रेडिशनल आउटफिट लेने की सोच रहे हैं तो Myntra की दिवाली सेल आपके लिए एक तोहफा है. 50 से 80 प्रतिशत के डिस्काउंट पर यहां हर डिजाइन में एक से बढ़कर एक ड्रेसेस मिल रही हैं.'
'नई दिल्ली,शादियों का मौसम आ गया है। शादी पार्टी में हर महिला खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती है। इसलिए महिलाएं नए नए कपड़े, खासकर पारंपरिक पोशाक पहनना पसंद करती हैं। ऐसे मौके पर अक्सर महिलाएं लहंगे को अपनाती हैं। लेकिन हर पार्टी के लिए एक नया लहंगा खरीदना संभव नहीं। वहीं एक ही लहंगे को दोबारा दूसरी पार्टी में पहनना भी अच्छा नहीं लगता। ऐसे में महिलाएं चाहकर भी लहंगा नहीं पहनती। '
'मुंबई,त्योहारों के बीच ही शादियों का सीजन शुरु हो जाएगा। ऐसे में होने वाली दुल्हन अपनी शादियों की तैयारियों में व्यस्त होगी। वैसे तो आजकल की लड़कियां लेटेस्ट फैशन ट्रेंड से पूरी तरह से वाकिफ रहती हैं। इंटरनेट की मदद से वो पता कर लेती हैं कि कौन सा लेटेस्ट ट्रेंड चल रहा है। खासतौर पर बात जब दुल्हन बनने की आती है तो लड़कियां अपने कपड़ों और लुक्स के साथ जरा भी समझौता नहीं करना चाहतीं। लेटेस्ट ट्रेंड के लहंगे से लेकर ज्वैलरी तक को वो खरीदना चाहती हैं। इसके लिए लड़कियां शादी के कई महीने पहले ही तैयारियां शुरू कर देती हैं। '
'नई दिल्ली,सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और अगर आप शॉपिंग (Shopping) करने का मन बना रहे हैं. आप ब्रांडेड कपड़े और नई फैशन के स्टाइलिश कपड़े, या फिर अन्य सामान लेना चाहते हैं और बजट की परेशानी है, तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली में कई ऐसे सस्ते बाजार (Delhi Ch) हैं, जहां ब्रांडेड कपड़े-सामान कौड़ियों के दाम पर मिल जाते हैं. '
'नई दिल्ली,दिवाली के दूसरे दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। दिवाली की तरह ही ये त्योहार भी काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। खासतौर पर इस दिन मेहमानों का आना जाना रहता है। ऐसे में अगर आप भी भाई दूज मनाती हैं तो सिंपल और सुंदर मेकअप के लिए इन स्टेप को फॉलो कर सकती हैं।'
'नई दिल्ली, त्योहारों का मौसम हर किसी के लिए खुशियों भरा होता है। लेकिन इसके साथ ही आते हैं ढेर सारे काम। खासतौर पर महिलाओं के लिए ये वक्त कुछ ज्यादा ही व्यस्त होता है। लेकिन काम के बीच अपने चेहरे के नूर को कम ना होने दें। ढेर सारे खाने-पीने और मनोरंजन के साथ ही सेहत के साथ किसी तरह की लापरवाही ना करें। अगर आप चाहती हैं अपने शरीर की देखभाल करना तो ये ज्यादा मुश्किल नही है। बस इन चीजों को जरूर करें। '
'नई दिल्ली,कर्ली बालों की अपनी अलग ही खूबसूरती होती है। लेकिन ज्यादातर लड़कियां अपने कर्ली बालों को पसंद नहीं करतीं। इसलिए वो स्ट्रेटनिंग की मदद से बालों को सीधा करवा लेती हैं। लेकिन अगर कर्ली बालों को भी सही तरीके से स्टाइल किया जाए तो ये बेहद आकर्षक दिखते हैं।'
'नई दिल्ली,फेस्टिव सीजन में सबसे खास होता है हर त्योहार पर अलग-अलग स्टाइलिश कपड़े पहनना. हर फेस्टिवल के हिसाब से आउटफिट चुनना फिर मैचिंग का मेकअप , ज्वैलरी. दिवाली के मौके पर अगर आप भी ट्रेडिशनल आउटफिट लेने की सोच रहे हैं तो Myntra की दिवाली सेल आपके लिए एक तोहफा है. 50 से 80 प्रतिशत के डिस्काउंट पर यहां हर डिजाइन में एक से बढ़कर एक ड्रेसेस मिल रही हैं. अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट में हर तरह के कपड़े अपनी वार्डरोब में चाहते हैं तो ये सेल आपके काम की है. त्योहारों के इस सीजन में आपके पास ढ़ेरों फायदे पाने का मौका है.'