'सर्दियों में ठंड से बचने के लिए स्वेटर्स या वुलन के कपड़ों से तो पूरे शरीर को ढक लिया जाता है लेकिन सिर को कवर करने में लड़कियां काफी हिचकिचाती हैं। दरअसल, लड़कियां पुराने जमाने की कैप्स पहनने में शर्मिंदगी महसूस करती हैं, खासकर कॉलेज या ऑफिस गोइंग गर्ल्स। वहीं बहुत सी लड़कियां अपने हेयरस्टाइल की वजह से केप पहनना नहीं पसंद करती। हालांकि लड़कियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए डिजाइनर्स ने कैप्स को भी कई एक्सपेरिमेंट दिए हैं जोकि स्टाइलिश और कम्फर्ट हैं।'