नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में यूं तो सई और विराट के प्यार में हर बार रोड़ा बनकर सामने आ जाती है पाखी. लेकिन अब यही पाखी सात फेरे लेने वाली है और वो भी विराट के साथ. जी हां सीरियल में तो नहीं लेकिन असल जिंदगी में अब पाखी का सपना सच होने वाला है.
टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' की स्टारकास्ट पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा और विराट यानी नील भट्ट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शो में भले ही विराट पाखी को पसंद ना करता हो लेकिन असल जिंदगी में विराट यानी नील के दिल में पाखी यानी ऐश्वर्या ही राज करती हैं. खबर है कि ह इसी महीने 30 नवंबर को उज्जैन में सात फेरे लेंगे.