Breaking News
तमिलनाडु खेलो इंडिया गेम्स-2023 की मेजबानी करेगा: सीएम एमके स्टालिन | जम्मू-कश्मीर: भीषण बारिश के कारण पुल्लर नागसेनी में घर ढहा, तीन दृष्टिहीन भाइयों की मौत | नई संसद के उद्घाटन की खुशी, लेकिन राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया: कमल हासन | कुछ लोगों को संसद में आने से रोक दिया तो अब वे उद्घाटन समारोह में नहीं आएंगे: अनुराग ठाकुर | दिल्ली में नीति आयोग की बैठक शुरू, 7 सीएम नहीं हुए शामिल |
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
http://wowslider.com/ by WOWSlider.com v8.7
CATEGORY: Photo Gallery

Last Updated at : Tuesday, 5/23/2023 2:26:54 AM

कौन हैं अनुराग कश्यप के होने वाले दामाद Shane Gregoire? 22 साल की आलिया से रचाएंगे शादी

नई दिल्ली, डायरेक्टर अनुराग कश्यप के घर में खुशियों की लहर दौड़ गई है. दरअसल, बेटी आलिया कश्यप को उनके बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे ने शादी के लिए प्रपोज किया है. आलिया, 22 साल की हैं और जिंदगी की नई शुरुआत को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हैं. 

20 मई को आलिया ने फैन्स को खुशखबरी देते हुए बताया कि उनके बॉयफ्रेंड शेन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है. बड़ी सी डायमंड रिंग उन्हें पहनाई है, जिसकी कीमत लाखों में है. 

जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. इसके साथ ही आलिया ने मंगेतर संग लिपलॉक फोटो भी शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दोनों ने इंडोनेशिया के शहर बाली में सगाई की है. 

अनुराग कश्यप के होने वाले दामाद 23 साल के हैं और पेशे से अमेरिकन ऑन्त्रप्रिन्यॉर हैं. Rocket Powered Sound नाम की कंपनी के फाउंडर हैं. यह एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जो साउंड डिजाइनिंग और म्यूजिक प्रोडक्शन स्किल डेवलपमेंट करती है. 

आलिया अक्सर ही शेन के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती नजर आती हैं. पिछले तीन साल से आलिया और शेन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. आलिया के साथ शेन इंडिया भी आते-जाते रहते हैं. बता दें कि आलिया पेशे से व्लॉगर हैं. यूट्यूब पर यह अक्सर ही यह वीडियोज शेयर करती हैं. 

बता दें कि आलिया कश्यप और शेन की लव स्टोरी की शुरुआत एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी. आलिया ने अपने एक व्लॉग में बताया था कि मैं उस समय सिंगल थी और डेटिंग एप का इस्तेमाल कर रही थी. 

"जब मैंने शेन को देखा तो वह मुझे पसंद आया. उसे देखते ही मैंने राइट स्वाइप किया था. जब शेन ने मेरी रिक्वेस्ट देखी तो हमने बात करना शुरू कर दिया. इसके बाद हमारे बीच अच्छी दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद से ही दोनों साथ में हैं."

बता दें कि अनुराग कश्यप अपनी बेटी के लिए बहुत खुश हैं. उन्होंने दोनों को बधाई देते हुए पोस्ट शेयर की है, जिसमें आलिया डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. अनुराग ने लिखा- तुम बड़ी हो गई हो. इतनी कि तुमने अब सगाई कर ली है. मुझे तुमपर गर्व है.