Breaking News
तमिलनाडु खेलो इंडिया गेम्स-2023 की मेजबानी करेगा: सीएम एमके स्टालिन | जम्मू-कश्मीर: भीषण बारिश के कारण पुल्लर नागसेनी में घर ढहा, तीन दृष्टिहीन भाइयों की मौत | नई संसद के उद्घाटन की खुशी, लेकिन राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया: कमल हासन | कुछ लोगों को संसद में आने से रोक दिया तो अब वे उद्घाटन समारोह में नहीं आएंगे: अनुराग ठाकुर | दिल्ली में नीति आयोग की बैठक शुरू, 7 सीएम नहीं हुए शामिल |
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
http://wowslider.com/ by WOWSlider.com v8.7
CATEGORY: Photo Gallery

Last Updated at : Thursday, 5/25/2023 12:44:02 AM

जब कुणाल खेमू ने पैरों में बनवाया शिव टैटू, हुआ था खूब हंगामा

नई दिल्ली ,  25 मई को कुणाल खेमू अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर का जन्म श्रीनगर में हुआ था. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का काफी शौक रहा है. 

वो कहते हैं ना किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है. एक्टिंग का शौक रखने वाले कुणाल के साथ भी ऐसा ही हुआ. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दूरदर्शन के धारावाहिक ‘गुल गुलशन गुलफाम’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद बाल कलाकार के रूप में ही उनकी बॉलीवुड जर्नी शुरू हुई. 

कुणाल पिछले 36 साल से इंडस्ट्री में खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार भी मिलता आया है. कुणाल एक्टिंग के अलावा टैटू के भी शौकीन हैं. 

वो वक्त-वक्त पर बॉडी पर नया टैटू इंक कराते रहते हैं. कई साल पहले उनके एक टैटू पर काफी विवाद भी हुआ था. ये बात 2014 की है. उस समय एक्टर ने अपने पैर पर भगवान शिव का टैटू बनवाया था. 

सोशल मीडिया पर जब उनके टैटू की तस्वीर वायरल हुई, तो खूब हंगामा हुआ. उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा.

विवाद बढ़ा तो कुणाल खेमू ने इसे लेकर सफाई भी दी. एक्टर ने लिखा, मैं कभी भी उस ईश्वर का अपमान नहीं करूंगा, जिससे मैं इतना प्यार करता हूं. 

आगे उन्होंने कहा कि मैं अपने देवताओं के साथ प्यार और सम्मान से व्यवहार करता हूं, जैसे मैं अपने शरीर के साथ करता हूं. मैं अपनी भक्ति कैसे व्यक्त करता हूं, इसके लिए मुझे किसी के अप्रूवल की जरूरत नहीं है. 

इसके बाद ये विवाद यहीं थम गया. आज भी कुणाल घंटों दर्द सहकर नये-नये टैटू बनवाते रहते हैं. वक्त बदला, लोग बदले, लेकिन टैटू के प्रति उनका प्यार अब भी वैसा ही है. हाल ही में कुणाल खेमू की फिल्म कंजूस मक्खीचूस रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला.