बार्सिलोना के 16 मैचों में 28 अंक हैं और वह प्वॉइंट टेबल में फिर से टॉप स्थान हासिल करने वाले एटलेटिको मैड्रिड से 10 अंक पीछे है। एटलेटिको ने लुई सुआरेज के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से अलावेज को 2-1 से हराया। एटलेटिको के 15 मैचों में 38 अंक हो गए हैं और वह रीयाल मैड्रिड से दो अंक आगे हो गया है जिसके 17 मैचों में 36 अंक हैं।