रूस के टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने गर्मी के कारण मांसपेशियों में खिंचाव के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में बुधवार को यहां हमवतन आंद्रेय रूबलेव को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। चौथी वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी ने रूबलेव को 7-5, 6-3, 6-2 से हराकर लगातार 19वीं जीत के साथ तीसरी बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
मेदवेदेव ने कहा कि उनके बाएं पैर में काफी दर्द हो रहा था और आखिरी तीन प्वॉइंट्स के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने लगभग दो घंटे तक चले मैच के बाद कहा, 'यह आसान नहीं था।' यहां लगभग 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में खेले गए इस मैच में कई लंबी रैलियां देखने को मिली।
उन्होंने कहा, 'मैच के दौरान कई अविश्वसनीय रैली देखने को मिली और प्वॉइंट्स हासिल करने के बाद सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी।' सेमीफाइनल में उनका सामना रफेल नडाल और स्टेफानोस सिटिसिपास के बीच खेले जा रहे दूसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।