Breaking News
तमिलनाडु खेलो इंडिया गेम्स-2023 की मेजबानी करेगा: सीएम एमके स्टालिन | जम्मू-कश्मीर: भीषण बारिश के कारण पुल्लर नागसेनी में घर ढहा, तीन दृष्टिहीन भाइयों की मौत | नई संसद के उद्घाटन की खुशी, लेकिन राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया: कमल हासन | कुछ लोगों को संसद में आने से रोक दिया तो अब वे उद्घाटन समारोह में नहीं आएंगे: अनुराग ठाकुर | दिल्ली में नीति आयोग की बैठक शुरू, 7 सीएम नहीं हुए शामिल |
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
http://wowslider.com/ by WOWSlider.com v8.7
CATEGORY:खेल

Last Updated at : Tuesday, 23/May/2023 01:57 AM

IPL की 2 नई टीमें... दो सगे भाई कप्तान, इस बार कौन रचेगा इतिहास?

चेन्नई,  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन कई रोमांचक मुकाबलों से होते हुए अब प्लेऑफ में एंट्री कर चुका है. ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खत्म हो गए हैं और प्लेऑफ की चार टीमें भी तय हो गई हैं. इन चारों टीमों में से दो टीमों के कप्तान सगे भाई हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या हैं.

यह दोनों टीमें गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) हैं. इनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी प्लेऑफ में जगह पक्की की है. चौथी टीम मुंबई इंडियंस (MI) है. 

अपने पहले ही सीजन में चैम्पियन बनी गुजरात

मगर आज हम उन दो टीमों की बात करेंगे, जो IPL में नई हैं. यह गुजरात और लखनऊ हैं. इन दोनों का यह दूसरा ही सीजन है और दोनों ने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. अपने पहले सीजन में हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टीम चैम्पियन बनी थी. तब फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया था. 

अपने पहले सीजन में भी गुजरात टीम ने 20 पॉइंट्स के साथ टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया था. इस बार भी ऐसा ही किया है. जबकि लखनऊ टीम अपने पहले सीजन में तीसरे नंबर पर रही थी और एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हारकर बाहर हो गई थी. इस बार भी लखनऊ टीम तीसरे नंबर पर ही है, मगर इस बार मुंबई इंडियंस से मुकाबला होगा.

फाइनल में बतौर कप्तान भिड़ सकते हैं दोनों भाई

मगर इस बार गुजरात टीम पहले की तरह ही फॉर्म में नजर आ रही है, तो लखनऊ को भी कुछ कम आंकना गलत होगा. पिछले सीजन में लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल ने की थी. मगर मौजूदा सीजन में राहुल बीच में ही चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. ऐसे में क्रुणाल पंड्या कप्तानी संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में ही लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह बनाई है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि फाइनल में दोनों सगे भाइयों के बीच भी टक्कर हो सकती है.

यदि क्वालिफायर-1 में गुजरात टीम जीतकर फाइनल में पहुंचती है, तो इस खिताबी मुकाबले में दो सगे भाइयों के बतौर कप्तान आपस में टकराने की संभावना सबसे ज्यादा होगी. मगर इसके लिए क्रुणाल पंड्या को भी अपनी कप्तानी में लखनऊ टीम को पहले एलिमिनेटर और फिर क्वालिफायर-2 मुकाबले में जीत दिलानी होगी.

गुजरात टाइटन्स की ताकत और कमजोरी

गुजरात टाइटन्स की सबसे बड़ी ताकत गेंदबाजी के साथ मजबूत ओपनिंग जोड़ी भी रही है. इस टीम के पास तेज और स्पिन गेंदबाजों का अच्छा कॉम्बिनेशन है. मोहम्मद शमी पावरप्ले में लगातार विकेट चटका रहे हैं और मोहित शर्मा और अल्जारी जोसेफ भी मैच विजेता परफॉर्मेंस देते रहे हैं. अफगानिस्तानी स्पिनर्स राशिद खान और नूर अहमद की जोड़ी भी कहर बरपा रही है. 

शुरुआत में गुजरात की बल्लेबाजी कहीं-कहीं कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन अब लगभग सभी बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. खासकर ओपनिंग में शुभमन गिल ने इस सीजन में दो शतक लगाए हैं और उन्होंने साबित किया है कि वो अकेले के दम पर 20 ओवर टिककर मैच पलट सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में भी कप्तान हार्दिक के साथ विजय शंकर, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया आते हैं. मगर कई मौकों पर मिडिल ऑर्डर जल्दी ढह जाता है, जो एक कमजोरी हो सकती है.

लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत और कमजोरी

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अब तक सभी खिलाड़ियों ने मिला-जुला प्रदर्शन किया है. पिछले कुछ मैचों में टीम के गेंदबाजों ने ही मैच जिताने की ताकत दिखाई है. कोलकाता को 1 रन से हराया, जबकि मुंबई को 5 रनों से पटका था. गेंदबाजी में यश ठाकुर, क्रुणाल पंड्या और रवि बिश्नोई ने खासा प्रभावित किया है. 

लखनऊ के लिए ओपनिंग के साथ टॉप ऑर्डर बड़ी समस्या बना हुआ है. मगर मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी मजबूती देते दिखते हैं. पिछले दोनों मैचों में यह दोनों खिलाड़ी ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. इस टीम की कमजोर कड़ी यह है कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में अनियमितता है. फिर इस टीम में केएल राहुल और मार्क वूड जैसे अहम खिलाड़ी चोट के चलते बाहर चल रहे हैं.

IPL 2023 सीजन में प्लेऑफ का शेड्यूल

क्वालिफायर-1

चेन्नई सुपर किंग्स Vs गुजरात टाइटन्स   -   23 मई    -    चेन्नई

एलिमिनेटर

लखनऊ सुपर जायंट्स Vs मुंबई इंडियंस   -   24 मई    -    चेन्नई

क्वालिफायर-2

क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम Vs एलिमिनेटर की विजेता   -   26 मई    -    अहमदाबाद

फाइनल

क्वालिफायर-1 की विजेता Vs क्वालिफायर-2 की विजेता   -   28 मई    -    अहमदाबाद


Copyright © 2016 | All Rights Reserved. Design By LM Softech