'नई दिल्ली,हिंदू नववर्ष 'विक्रम संवत 2080' आज से शुरू हो चुका है. विक्रम संवत की शुरुआत सम्राट विक्रमादित्य ने की थी, इसलिए इस हिंदू कैलेंडर को विक्रम संवत कहा जाता है. ज्योतिषियों का कहना है कि 'विक्रम संवत 2080' कई राशियों के अच्छे दिन लेकर आने वाला है. नए संवत में मिथुन, कर्क, सिंह, तुला और धनु राशि के जातकों को सबसे ज्यादा लाभ होगा.'
'नई दिल्ली,Guru Budh Gocahr 2023: बुध और गुरु की युति बेहद प्रभावशाली होती है. जब भी बुध और गुरु करेंगे तो उससे बेहद शुभ योग बनते हैं. ये योग कुंभ राशि के बेहद फलदायी होते हैं. 16 मार्च से बुध और गुरु एक साथ विराजमान हैं. लेकिन 25 मार्च को बुध और गुरु रेवती नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं. रेवती नक्षत्र में बुध और गुरु की युति बहुत दिलचस्प रहेगी.'