नई दिल्ली । छोटी हाइट अक्सर आपके लिए समस्या खड़ी कर देती है। कम लंबाई वाले लोगों को समाज में हीन भावना से देखा जाता है। लोग छोटी हाइट वाले महिला या पुरुष का मजाक भी बनाते हैं, जिसकी वजह से वे लोग शर्मिंदगी भी महसूस करने लगते हैं, लेकिन एक भारतीय बॉडीबिल्डर ने अपनी कम हाइट को अपना हथियार बनाकर सफलता की नई इबारत लिख दी। उन्होंने साबित कर दिया कि कद का छोटा या बड़ा होना इंसान के हौसले पर भारी नहीं पड़ सकता।
इस बॉडीबिल्डर का नाम है प्रतीक विट्ठल मोहिते। 26 साल के प्रतीक विट्ठल को शरीर से कुदरत ने भले ही परफेक्ट न बनाया हो, लेकिन उन्होंने अपनी कमी को अपनी ताकत बनाया और बन गए दुनिया के सबसे छोटे बॉडी बिल्डर। सिर्फ इतना ही नहीं प्रतीक विट्ठल का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज हो गया है।आइये जानते हैं इस बॉडीबिल्डर हाइट और उनकी सफलता के बारे में। साथ ही ये भी जानते हैं कि आखिर कैसे उन्होंने ये मुकाम हासिल किया...
कितनी है हाइट ?
चौथी बार में मिली सफलता
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतीक ने 16 साल की उम्र से ही वर्कआउट करना शुरू कर दिया था। महराष्ट्र के रहने वाले प्रतीक विट्ठल मोहिते एक हेल्दी नाश्ता के साथ स्पेशल डाइट फूड जरूर शामिल करते हैं। साथ ही दोपहर में वो दो घंटे जिम भी जाते हैं। वह अपने दिन का समापन 30 मिनट की लंबी दौड़ के साथ करते हैं।