पीलीभीत। ईद उल फितर जैसे-जैसे नजदीक आ रही है बाजारों में खरीदारी तेज हो गई है। अब दुकानों में इत्र, टोपी और सेवइयों की खरीदारी तेज हो गई है। सेवइयों के लिए मेवा लेने वालों की भीड़ दुकानों में उमडऩी शुरू हो गई। लोगों में उत्साह का माहौल रहा।
ईद का पर्व नजदीक आते ही नगर के कमल्ले चौराहा, बेलों वाला चौराहा, मदीना शाह,लालरोड, नावल्टी चौराहे सहित जिले के पूरनपुर, बीसलपुर, बिलसंडा, कलीनगर, अमरिया सहित विभिन्न बाजारों में देर शाम तक बाजारों में चहल पहल रही। बाजार की दुकानों पर तरह-तरह की सेवाइयों के पैकेट बिक रहे हैं। धागे और कपड़े से बनी टोपियों की बिक्री बढ़ गई है। टोपी के अलावा अलग-अलग डिजाइन में बुर्के की डिमांड भी बढ़ी है। इस संबंध में दुकानदार ज्वाय मैनी ने बताया कि मध्यम वर्ग के लोग लुंगी, कुर्ता ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बच्चे, युवा जींस शर्ट पैंट खूब पसंद कर रहे हैं। जिसकी रेंज 400 रुपये से शुरू होकर चार हजार रुपया से अधिक तक है। जबकि अन्य दुकानों पर भी भीड़ उमड़ रही है। मंहगाई के चलते आम आदमी परेशान हैं लेकिन यह भी लोग कह रहे हैं क्या करें त्योहार तो मनाना ही पड़ेगा। पूरनपुर संवाददाता के अनुसार ईद पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, तैयारी जोरों पर चल रही है। दुकानों पर खाद्य सामग्रियों पर सेवाइयों की खूब खरीदारी हो रही है। कपड़े की दुकानों पर टोपी, कुर्ता, पाजामा, लुंगी, परफ्यूम आदि की मांग बढ़ी है। इन दिनों बाजार में काफी भीड़ उमड़ रही है जिससे बाजार देर रात तक गुलजार रहता है। वहीं टुकटुक वाले बाजार में घुस जाते है जिससे स्टेशन रोड पर पुरानी स्टेट बैंक और सीमेंट रोड पर रोज जाम लग रहा है। हालांकि एएसपी डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने नगर भ्रमण के दौरान इस पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसका कहीं कोई असर दिखाई नहीं दिया।