Breaking News
तमिलनाडु खेलो इंडिया गेम्स-2023 की मेजबानी करेगा: सीएम एमके स्टालिन | जम्मू-कश्मीर: भीषण बारिश के कारण पुल्लर नागसेनी में घर ढहा, तीन दृष्टिहीन भाइयों की मौत | नई संसद के उद्घाटन की खुशी, लेकिन राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया: कमल हासन | कुछ लोगों को संसद में आने से रोक दिया तो अब वे उद्घाटन समारोह में नहीं आएंगे: अनुराग ठाकुर | दिल्ली में नीति आयोग की बैठक शुरू, 7 सीएम नहीं हुए शामिल |
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
  • 2
http://wowslider.com/ by WOWSlider.com v8.7
CATEGORY: News

Last Updated at : Wednesday, 24/May/2023 09:28 PM

दो पायलटों का सनसनीखेज दावा! आसमान में UFO से हुई भिड़ंत, किसी चीज का नहीं पड़ रहा था असर

नई दिल्ली, UFO और एलियंस को लेकर तरह तरह के दावे किए जाते हैं. लेकिन इन्हें आज तक साबित नहीं किया जा सका है. मगर हैरानी की बात ये है कि दावे करने वालों में आम नागरिकों के अलावा सैनिक और पायलट भी शामिल हैं. अब एक टीवी डॉक्युमेंट्री में दावा किया गया है कि दो फायटर पायलटों ने UFO's को मार गिराने की कोशिश की, लेकिन उन UFO को कोई असर ही नहीं पड़ रहा था. 

इससे ऐसा लगता है कि वो अविनाशी हैं. उन पर न तो मिसाइलों ने काम किया, न ही किसी और चीज ने. बल्कि वो दूर से ही किसी भी चीज को कंट्रोल करने में सक्षम हैं. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से एक पायलट का कहना है उसने आग की एक दीवार देखी, जो उड़ने वाली रहस्यमयी वस्तु के सामने आने वाली किसी भी चीज को रोक रही थी. 

मिसाइलों को खुद में समा रहा था UFO

पायलट ने बताया कि उसने जो भी मिसाइल UFO की तरफ फायर की, वो हर उस मिसाइल को खुद में समा रहा था, यानी एब्जॉर्ब कर रहा था. उसने 50 मील की दूरी तक पीछा किया और बिना किसी नुकसान के गायब हो गया. 

एक अन्य पायलट ने हवा में ही UFO का खात्मा करने की कोशिश की. वो महज 8,000 मील की दूरी पर था. पायलट का कहना है कि उसके जेट कंट्रोल्स जाम हो गए थे. मगर UFO के वहां से गायब होने के बाद इन्होंने फिर से काम करना शुरू कर दिया. 

पायलटों की इन लड़ाई के बारे में नेशनल जियोग्राफिक की डॉक्यूमेंट्री 'Investigating The Unknown' में  बताया गया है. बता दें इसी तरह के दावे पहले भी कई बार किए गए हैं. मगर किसी भी दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है.

इससे पहले दावा किया गया था कि UFO ने एक यात्री का 50 मिनट तक पीछा किया था. UFO विमान के अलास्का में लैंड होने के बाद अचानक गायब हो गया. हालांकि आजतक ऐसी खबरों की पुष्टि नहीं करता है. 


Copyright © 2016 | All Rights Reserved. Design By LM Softech