० जिला अस्पताल के अधिकारी नहीं दे रहें हैं ध्यान
बरेली। जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में एबी निगेटिव ग्रुप का रक्त नहीं है। यह समस्या रोगियों की जान पर भारी पड़ रही है। भर्ती होने वाले गंभीर मरीजों को बिना डोनर के ही ब्लड देना पड़ रहा है। इस वजह से निगेटिव ग्रुप का खून उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
बताते चलें कि जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में कम संख्या में रक्तदान करने वाले पहुंच रहे हैं। पॉजिटिव में ए ग्रुप के ब्लड के लिए स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले समूहों को कॉल करके बुलाया जा रहा है। ताकि मरीजों की जान बचाई जा सके। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. यूवी सिंह के मुताबिक दो माह में गिन चुने लोग ही रक्तदान करने आए हैं। यहां सभी ब्लड ग्रुप का कुल १२१ यूनिट रक्त है।
चार जिंदगीयों को बचा सकता है एक यूनिट रक्त
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. यूवी सिंह के अनुसार एक यूनिट ब्लड से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। क्योंकि एक यूनिट ब्लड के चार हिस्से करने पर प्लाजमा के साथ रेड और व्हाइट ब्लड सेल भी अलग हो जाते हैं। जो अन्य तीन लोगों की जरूरतें पूरी कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है।
समाज की सेवा करने वालों का लिया जा रहा सहयोग
जिला अस्पताल में दुर्घटना के तमाम केस आते हैं। जिन्हें रक्त की जरूरत होती है। इनमें कई ऐसे होते हैं। जिनके परिजन की जानकारी नहीं होती। लिहाजा उन्हें ब्लड बैंक से बिना एक्सचेंज के ही खून दिया जाता है। परिजन साथ हैं तो उनसे एक यूनिट ब्लड डोनेट कराया जाता है। जरूरत पडऩे पर स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले संगठनों को कॉल कर मदद करने के लिए कहा जाता है।
किस ग्रुप का कितने यूनिट रक्त
ए पॉजिटिव- १९, बी पॉजिटिव- ५८, ओ पॉजिटिव- २५, एबी पॉजिटिव- १४, ए निगेटिव- २, बी निगेटिव- १, ओ निगेटिव- २, एबी निगेटिव- ०