'नई दिल्ली,IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने वाली है. क्रिकेट के इस टूर्नामेंट को आप Jio Cinema पर लाइव देख सकते हैं. IPL का नया सीजन इस महीने के आखिर में शुरू होने वाला है और उससे पहले कंपनी ने नए प्लान्स का ऐलान कर दिया है. Jio के नए ऑफर मौजूदा और नए दोनों कंज्यूमर्स के लिए है. '
'नई दिल्ली,Open AI ने पिछले दिनों ChatGPT को कुछ देर के लिए बंद किया था. ChatGPT को बंद करने की वजह एक बग था, जिसकी वजह से यूजर्स की जानकारी लीक हो रही थी. अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. कंपनी की मानें तो इस बग की वजह से कुछ लोगों को दूसरे यूजर्स की चैट हिस्ट्री नजर आ रही थी. '
'नई दिल्ली,नोकिया ने एक बजट फ्रेंडली फोन Nokia C12 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का नया फोन दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन में आता है. कंपनी ने इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है. इसमें आपको 6.3-inch का डिस्प्ले मिलता है. फोन सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. '
'नई दिल्ली,सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपनी A-सीरीज के दो फोन्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Galaxy A54 और Galaxy A34 को लॉन्च किया है. जल्द ही कंपनी अपनी Galaxy M-सीरीज का खास फोन लॉन्च कर सकती है. ब्रांड ने Samsung Galaxy M54 5G को लॉन्च किया है, जो मिडिल ईस्ट में उपलब्ध है. '
'नई दिल्ली,Nothing ने अपना नया प्रोडक्ट भारत और दूसरे बाजार में लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का नया ऑडियो प्रोडक्ट है, जिसे कंपनी ने Nothing Ear 2 नाम दिया है. वैसे Nothing Ear 2 ब्रांड का तीसरा ऑडियो प्रोडक्ट है. इससे पहले कंपनी ने Nothing Ear 1 और Nothing Ear Stick लॉन्च किया था. नया प्रोडक्ट Nothing Ear 1 का सक्सेसर है.'