'दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो, जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं ------ लड़का- ओए पगली! हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते हैं, तू है एक कोमल कली, मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर ले, क्युंकि मैं एक शेर कि औलाद हुँ… लड़की- अच्छा तो एक बात बता शेर घर पर आया था, या आंटी जंगल गयी थी… #सोलिड वाली बेईज्जती… -------- लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो। प्रेमिका: मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है'
'नई दिल्ली, > राजू परीक्षा में खाली कॉपी छोड़कर आ गया, रूम से निकलते ही टीचर- क्यों नालायक, कुछ करके भी आया है या ऐसे ही आ गया, राजू- जी सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूं और आप? फिर क्या, राजू की हुई कुटाई! > पत्नी से झगड़े के बाद मैंने कहा, तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी? तब से मोबाइल का चार्जर ही नहीं मिल रहा. > आज पति ने खाना बनाया पत्नी- ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है? पति- क्यों पूछ रही हो? पत्नी- मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे- क्या खाकर मरे थे? ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें > एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था. ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया. आदमी (गुस्से में) - हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा. सोनू - नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं, वहां से फिसल कर गिरने का डर है. > पत्नी - अगर मैं तुम्हें छोड़कर चली गई, तो तुम क्या करोगे? पति - मैं तो पागल हो जाऊंगा पत्नी - मतलब दूसरी शादी तो नहीं करोगे? पति - पागल कुछ भी कर सकता है. > कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए बॉस- छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी, ये बताओ कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? कर्मचारी- सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो बॉस- कितने दिन की छुट्टी चाहिए?'