'रीवा, बेखौफ गैंगस्टर अब अपराधियों के आदर्श बनते जा रहे हैं. शहर और गांव में भी इनकी धमक दिखने लगी है. मध्य प्रदेश के रीवा जिले स्थित एक गांव से सोशल मीडिया पर मर्डर का कॉन्टैक्ट लेने की पोस्ट जमकर वायरल हो रही है.'
'नई दिल्ली, Youtube की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है और इस प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने मनी और फेम दोनों हासिल किए हैं. इसमें Elvish yadav हों या फिर Bhuvan Bam. अब YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स का ऐलान किया है. '
'जयपुर, 'कच्चा बादाम' वाले अंकल के बाद सोशल मीडिया पर एक ओर साइकिल वाले अंकल का वीडियो वायरल हुआ है. उनकी सुरीली आवाज का हर कोई दीवाना बन बैठा है. मंदिर के बाहर साइकिल पर सवार होकर भजने गुनगुनाते के इनके कई वीडियो वायरल हुए हैं. '
'नई दिल्ली, हमने अभी तक ऐसे कई वीडियो देखे हैं, जिसमें लोग पैराग्लाइडिंग करते वक्त काफी डर जाते हैं. इतना डरते हैं कि वो चीखने चिल्लाने लगते हैं. लेकिन अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.'
'नई दिल्ली, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को देखकर लोग हैरानी जा रहे हैं. इसे पहली नजर पर देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि एक सिक्योरिटी गार्ड कुर्सी पर बैठा है. इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि उसका सिर नहीं दिख रहा. '