'नई दिल्ली, सनातन धर्म में दिशाओं का विशेष महत्व बताया गया है. दिशाओं का संबंध सूर्य और इसके प्रकाश से होता है. '
'नई दिल्ली,Guru Budh Gocahr 2023: बुध और गुरु की युति बेहद प्रभावशाली होती है. जब भी बुध और गुरु करेंगे तो उससे बेहद शुभ योग बनते हैं. ये योग कुंभ राशि के बेहद फलदायी होते हैं. 16 मार्च से बुध और गुरु एक साथ विराजमान हैं. लेकिन 25 मार्च को बुध और गुरु रेवती नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं. रेवती नक्षत्र में बुध और गुरु की युति बहुत दिलचस्प रहेगी.'
'नई दिल्ली,अक्सर लोग जीवन में इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि घर में वास्तु दोष है. घर में वास्तु दोष होने से जीवन में दिक्क्तें भी आती हैं. अगर राशि के अनुसार संबंधित चीजों को घर में रख लिया जाए तो जीवन की तमाम समस्याओं का अंत हो सकता है. '