'नोएडा, ये कुत्ता जिसका वज़न खुराक और ग़ुस्सा मुझसे दोगुना था... मेरा अंग्रेज़ बॉस जाते वक्त मुझे दे गया था। इसे लेकर घर पहुंचा तो बेगम ने कहा, हाय अल्लाह.. ये हाथी कुत्ता काहे को ले आये। मैंने कहा चौकीदारी के लिए। बोली, किस चीज़ की? मैंने कहा, घर की.. बोलीं - इस घर की? मैंने कहा, बहुत ही होशियार कुत्ता है। घर में कुछ न हो, तब भी चौकीदारी कर लेता है।'