'नई दिल्ली , इन दिनों आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस और रोबोट का आम जीवन में काफी अधिक प्रयोग होने लगा है. आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस आम जीवन में इस तरह समाता जा रहा है कि रोबोट वेटर से लेकर रोबोट सेक्योरिटी गार्ड तक देखने को मिल रहे हैं. '
'नई दिल्ली, सभी स्मार्टफोन में ब्लूटूथ फीचर मिलता है, जो दूसरे प्रोडक्ट जैसे ईयरबड्स, TWS और स्मार्टवॉच आदि से पेयरिंग की सुविधा देता है. ऐसे में कई लोग इस फीचर को हमेशा ऑन रखते हैं,'
'नई दिल्ली, Chat GPT मौजूदा समय में टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में होने वाला एक बड़ा बदलाव है, जिसमें ढेरों पॉसिबिलिटीज हैं. अभी इसके सिर्फ सबसे ऊपरी हिस्से को देख रहे हैं. धीरे-धीरे इसकी कई परतों का खुलना बाकी है. लेकिन इसकी वजह से कई कंप्यूटर और लैपटॉप यूजर्स को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है'
' नई दिल्ली, माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि वह बिंग चैटबॉट के बाद विंडोज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ला रहा है। कंपनी ने कई महीनों से एआई को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लागू करने की इच्छा व्यक्त की है'
'नई दिल्ली, Twitter का नाम और लोगो बदलकर अब X हो चुका है. हालांकि वेब वर्जन का URL भी Twitter.com ही है, लेकिन कंपनी ने अब इसकी पहचान को बदलकर X कर दिया है. इसके साथ ही ऐलॉन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म पर Ads रेवेन्यू शेयरिंग की शुरुआत कर दी है. '